Bihar Board matric Topper anshu kumari success stroy who wants to became cancer doctor BSEB Bihar Board 10th Topper 2025: कैंसर की डॉक्टर बनना चाहती हैं अंशु कुमारी, बिहार बोर्ड मैट्रिक में किया टॉप, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board matric Topper anshu kumari success stroy who wants to became cancer doctor BSEB

Bihar Board 10th Topper 2025: कैंसर की डॉक्टर बनना चाहती हैं अंशु कुमारी, बिहार बोर्ड मैट्रिक में किया टॉप

  • Bihar Board 10th Topper 2025 Success Story: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 489 अंक हासिल करके भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी की छात्रा अंशु कुमारी ने बिहार राज्य में टॉप किया है। अंशु कुमारी बड़े होकर कैंसर की डॉक्टर बनना चाहती हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Board 10th Topper 2025: कैंसर की डॉक्टर बनना चाहती हैं अंशु कुमारी, बिहार बोर्ड मैट्रिक में किया टॉप

BSEB Bihar Board 10th Topper 2025 Success Story: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 489 अंक हासिल करके भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी की छात्रा अंशु कुमारी ने बिहार राज्य में टॉप किया है । उनके साथ जेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर की छात्रा साक्षी कुमारी और उच्च विद्यालय अगिआंव बाजार भोजपुर के छात्र रंजन वर्मा ने भी समान अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

अंशु ने बताया कि मेरी दीदी शिक्षिका है। वह मेरे ही कॉलेज में पढ़ाती है, उसके मार्गदर्शन में मैंने पढ़ाई की। उसके पढ़ाने से ही मैंने यह सफलता प्राप्त की है। अंशु ने कहा कि वह आगे चलकर इंटर में बॉयोलॉजी से पढ़ाई करेगी। इसके बाद नीट की तैयारी करेगी।

अंशु कुमारी ने बताया है कि वे बड़े होकर कैंसर की डॉक्टर बनना चाहती हैं। इसके पीछे का कारण जानकार आप भावुक हो जाएंगे। दरअसल, अंशु कुमारी की माता कैंसर से पीड़ित थीं, ईलाज के बाद अब उनकी माता जी पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। इसलिए अंशु कुमारी भविष्य में कैंसर की डॉक्टर बनकर कैंसर पीड़ितों का ईलाज करना चाहती हैं।

अंशु ने बताया कि मेरे पिता भूपेंद्र साह उत्तराखंड के नैनीताल में प्लंबर मिस्त्री का काम करते हैं। माता सविता देवी गृहणी है। मैंने अपनी दीदी पूजा कुमारी की देख-रेख में पढ़ाई की है। ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढ़ाई करती थी। उसके पिता भूपेंद्र साह ने बताया कि बेटी की सफलता पर मैं फूले नहीं समा रहा हूं। मुझे अपनी बेटी पर गर्व है। पश्चिम चंपारण के डीएम दिनेश कुमार राय ने भी मुझे फोन कर बधाई दी है। उसके उज्वल भविष्य की कामना की है। कॉलेज के सचिव नारायण राव ने बताया कि अंशु ने जीतोड़ मेहनत की है। वह शुरू से ही मेधावी छात्रा थी।

बिहार बोर्ड ने आज 29 मार्च 2025 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:किसान की बेटी सादिया ने किया कमाल, 480 अंक लाकर टॉप 10 में बनाई जगह
ये भी पढ़ें:आर्थिक तंगी नहीं आई पढ़ाई में आड़े, मजदूर का बेटा बना बिहार का तीसरा टॉपर
ये भी पढ़ें:बिहार बोर्ड मैट्रिक में 82.11% स्टूडेंट्स पास, साक्षी, अंशु और रंजन बनें टॉपर

टॉप 3 में 11 स्टूडेंट्स-

साक्षी कुमारी - जेपीएन हाई स्कूल नरहन, समस्तीपुर - 489 अंक - प्रथम स्थान

अंशू कुमारी - भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी- 489 अंक- प्रथम स्थान

रंजन वर्मा - उच्च विद्यालय अगिआंव बाजार भोजपुर- 489 अंक- प्रथम स्थान

पुनित कुमार सिंह- आदर्श उच्च विद्यालय बरका राजपुर बक्सर - 488 अंक द्वितीय स्थान

सचिन कुमार राम - उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिमरिया, चकाई, जमुई- 488 अंक - द्वितीय स्थान

प्रियांशु राज- आर एन एंड पी आर एच/एस जलालाबाद, मुंगेर- 488 अंक- द्वितीय स्थान

मोहित कुमार - उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टेंगरा, बेलहर, बांका 487 अंक तृतीय स्थान

सूरज कुमार पांडे - उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बसबेरवा, बांका- 487 अंक- तृतीय स्थान

खुशी कुमारी - आरआर हाई स्कूल गोरारी रोहतास - 487 अंक- तृतीय स्थान

टॉप 10 स्टूडेंट्स में कुल 123 छात्रों के नाम शामिल हैं, जिसमें 63 छात्र और 60 छात्रा हैं। इस वर्ष बिहार बोर्ड मैट्रिक का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 82.11 रहा है। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 80.67 प्रतिशत है तो वहीं लड़कों का पास पर्सेंटेज लड़कियों से ज्यादा 83.67 पर्सेंटेज है।