Bihar Board 10th Topper Success Story of farmers daughter sadia perween who got 10th rank Bihar Board 10th Topper 2025: किसान की बेटी सादिया ने किया कमाल, 480 अंक लाकर टॉप 10 में बनाई जगह, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 10th Topper Success Story of farmers daughter sadia perween who got 10th rank

Bihar Board 10th Topper 2025: किसान की बेटी सादिया ने किया कमाल, 480 अंक लाकर टॉप 10 में बनाई जगह

  • Bihar Board 10th Topper Success Story: ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी सादिया परवीन ने इस बार की मैट्रिक परीक्षा में सूबे में 10वीं रैंक हासिल कर दिखा दिया कि प्रतिभा केवल बड़े शहरों में नहीं है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 02:21 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Board 10th Topper 2025: किसान की बेटी सादिया ने किया कमाल, 480 अंक लाकर टॉप 10 में बनाई जगह

Bihar Board 10th Topper Success Story: बिहार बोर्ड ने आज 29 मार्च 2025 को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com या matricbiharboard.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपना रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान livehindustan.com पर भी चेक कर सकते हैं।

ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी सादिया परवीन ने इस बार की मैट्रिक परीक्षा में सूबे में 10वीं रैंक हासिल कर दिखा दिया कि प्रतिभा केवल बड़े शहरों में नहीं है। छोटे गांव-कस्बे में भी है। जरूरत है इनकी प्रतिभा को तरासने की। रानीगंज प्रखंड के कालाबलुआ की रहने वाली सादिया ने हाईस्कूल अररिया से बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 96 प्रतिशत के साथ 480 हासिल कर मां-बाप के साथ-साथ पूरे अररिया जिले का नाम रोशन किया है।

ये भी पढ़ें:आर्थिक तंगी नहीं आई पढ़ाई में आड़े, मजदूर का बेटा बना बिहार का तीसरा टॉपर
ये भी पढ़ें:Live : बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, Direct Link, यहां करें चेक, ये हैं टॉपर

इनके पिता इफ्तखार आलम मझोले किसान हैं जबकि मां नाहिद परवीन कुशल गृहिणी। सादिया को एक छोटी बहन आतिफा परवीन है जो कक्षा तीन में पढ़ती है। सादिया नीट की पढ़ाई कर एक योग्य डॉक्टर बनना चाहती हैं ताकि गरीब मरीजों का वे मुफ्त में इलाज कर सकें। बताया कि वे स्कूल की पढ़ाई के अलावा प्रतिदिन 4-7 घंटे तक पढ़ाई करती थी।

सादिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत, मां-बाप व दादी कनिजा खातून का आशीर्वाद व शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। नाहिद परवीन ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही मेधावी रही है। जो ठान लेती थी उसे पूरा करके ही छोड़ती है। अपनी बेटी की उपलब्धि से भावविह्वल इफ्तखार आलम ने बताया कि सादिया की प्रारंभिक शिक्षा (कक्षा एक से आठ) अररिया के कुल्लियातू सालेहात में हुई।

मोहसीन बाबू ने उनकी बेटी की प्रतिभा को तरासने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इसके बाद नवम व दशम की पढ़ाई हाईस्कूल अररिया से की। वहां के शिक्षकों से भी सादिया को मार्गदर्शन मिलता रहा। कुल्लियातू सालेहात के मोहसीन बाबू कहते हैं कि ईमानदारी पूर्वक की गयी मेहनत कभी बेकार नहीं जाती, इसे सादिया से साबित कर दिया है।