Bihar Board 12th Result 2025 BSEB inter Toppers cash prize award, laptop and scholarship details Bihar Board Inter 2025 Toppers: बिहार बोर्ड टॉपर्स को 2-2 लाख के साथ मिलेगा लैपटॉप, जानें स्कॉलरशिप किसे मिलेगी?, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board 12th Result 2025 BSEB inter Toppers cash prize award, laptop and scholarship details

Bihar Board Inter 2025 Toppers: बिहार बोर्ड टॉपर्स को 2-2 लाख के साथ मिलेगा लैपटॉप, जानें स्कॉलरशिप किसे मिलेगी?

  • BSEB Inter Toppers: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं टॉपर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बिहार बोर्ड उन्हें इस बार पिछले साल की तुलना में दोगुनी पुरस्कार राशि देने वाला है। सभी स्ट्रीम के टॉपर्स को पुरस्कार राशि के साथ-साथ लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 08:08 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Board Inter 2025 Toppers: बिहार बोर्ड टॉपर्स को 2-2 लाख के साथ मिलेगा लैपटॉप, जानें स्कॉलरशिप किसे मिलेगी?

BSEB Inter Toppers 2025 Prize Money: बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं टॉपर्स के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बिहार बोर्ड उन्हें इस बार पिछले साल की तुलना में दोगुनी पुरस्कार राशि देने वाला है। सभी स्ट्रीम के टॉपर्स को पुरस्कार राशि के साथ-साथ लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। बिहार बोर्ड द्वारा दोगुना पुरस्कार राशि देने का निर्णय छात्रों को प्रोत्साहित और उनकी मेहनत को सम्मानित करने के उद्देश्य से लिया गया है। पश्चिमी चंपारण हरनाटाड़ के सरकारी प्लस टू विद्यालय से पढ़ाई कर किसान की बेटी प्रिया जायसवाल ने पूरे राज्य में बिहार बोर्ड विज्ञान संकाय में टॉप किया है। प्रिया के तीनों स्ट्रीम के सर्वाधिक अंक हैं।

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं टॉप 5 के लिए पुरस्कार राशि-

1st रैंक 1 - 2 लाख रुपये

2nd रैंक 2- 1.5 लाख रुपये

3rd रैंक - 1 लाख रुपये

4th रैंक- 30 हजार रुपये

5th रैंक- 30 हजार रुपये

12वीं के बाद टॉपर्स को स्कॉलरशिप कब तक प्रदान की जाएगी-

1. सामान्य ग्रेजुएशन कोर्स की पढ़ाई करने वाले टॉपर स्टूडेंट को रेगुलर कॉलेज से पढ़ाई करने पर 5 साल तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।

2. टेक्निकल/टेक्नोलॉजी कोर्स से ग्रेजुएशन करने पर 4 साल तक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।

3. इंटीग्रेटेड (पांच वर्षीय कोर्स) के लिए 5 साल तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।

4. टेक्निकल डिप्लोमा करने वाले स्टूडेंट्स को कोर्स की समाप्ति होने तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।

रिवाइज्ड स्कॉलरशिप प्रोग्राम के अनुसार, कक्षा 12 में टॉप 5 रैंक होल्डर्स को अब प्रति माह 2,500 रुपये मिलेंगे (पहले यह राशि 1,500 रुपये थी)। स्कॉलरशिप की अवधि कक्षा 12 के बाद छात्रों द्वारा अपनाए जाने वाले कोर्स पर निर्भर करेगी।

ये भी पढ़ें:किसी के पिता किसान तो किसी के सिक्योरिटी गार्ड, मिलिए बिहार बोर्ड के टॉपरों से
ये भी पढ़ें:रिजल्ट के पहले और बाद के स्ट्रेस को हैंडल करने के लिए 10 आसान तरीके
ये भी पढ़ें:बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 जारी, जानें पासिंग पर्सेंटेज, टॉपर्स लिस्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज 25 मार्च को बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 को जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com या interbiharboard.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने सबसे पहले इंटर रिजल्ट जारी कर, एक बार फिर से कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस बार बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 का ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 86.50 प्रतिशत रहा।

बिहार बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम टॉपर्स 2025 की लिस्ट-

1. प्रिया जैसवाल- 96.8 प्रतिशत

2. आकाश कुमार- 96 प्रतिशत

3. रवि कुमार- 95.6 प्रतिशत

4. अनुप्रिया - 95.4 प्रतिशत

5. प्रशांत कुमार- 95.4 प्रतिशत

6. अतुल कुमार मौर्य- 95.2 प्रतिशत

7. अंकित कुमार- 95.2 प्रतिशत

8. वर्षा रानी- 95.2 प्रतिशत

बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम टॉपर्स 2025 की लिस्ट-

1. रौशनी कुमारी- 95 प्रतिशत

2. अंतरा खुशी- 94.6 प्रतिशत

3. सृष्टि कुमारी- 94.2 प्रतिशत

4. निशांत राज- 94.2 प्रतिशत

5. निधि शर्मा- 94 प्रतिशत

6. अदिति सोनकर- 94 प्रतिशत

7. अंशु कुमारी- 93.8 प्रतिशत

बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर्स 2025 की लिस्ट-

1. अंकिता कुमारी- 473 अंक

2. शाकिब शाह- 473 अंक

3. अनुष्का कुमारी- 471 अंक

4. रूकैया फातमा- 471 अंक

5. आरती कुमारी- 470 अंक

6. सानिया कुमारी- 470 अंक

7. अंकित कुमार- 470 अंक

8. अंशु रानी- 469 अंक

9. चंद्रमणि लाल- 468 अंक

10. रिशु कुमार- 468 अंक

11. संजना कुमारी- 468 अंक

12. तनु कुमारी- 468 अंक

13. अर्चना मिश्रा- 468 अंक