Bihar Teacher Recruitment: apply for bihar teacher vacancy application has to be sent by post Bihar Teacher Recruitment : बिहार में शिक्षक समेत 8 पदों पर भर्ती, डाक से भेजना होगा आवेदन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Teacher Recruitment: apply for bihar teacher vacancy application has to be sent by post

Bihar Teacher Recruitment : बिहार में शिक्षक समेत 8 पदों पर भर्ती, डाक से भेजना होगा आवेदन

  • बांका जिला बाल संरक्षण इकाई ने कॉन्ट्रेक्ट पर आठ पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से डाक से आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां एजुकेटर, पीटी प्रशिक्षक, और कुक आदि पदों के लिए की जाएंगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Teacher Recruitment : बिहार में शिक्षक समेत 8 पदों पर भर्ती, डाक से भेजना होगा आवेदन

जिला बाल संरक्षण इकाई बांका ने अनुबंध के आधार पर आठ पदों पर भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से डाक से आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां एजुकेटर, पीटी प्रशिक्षक, और कुक आदि पदों के लिए की जाएंगी। ध्यान रहे, इन पदों पर केवल बिहार राज्य के अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होंगे। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन-पत्र डाउनलोड कर भर लें और मांगे गए दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित फोटोकापी के साथ संलग्न कर संस्थान के तय पते पर डाक से भेज दें। डाक द्वारा आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 29 मार्च, 2025 है।

योग्यता पदानुसार 10+2 के साथ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा या किसी भी विषय में स्नातक डिग्री हो।

वेतनमान पदानुसार 7,944 रुपये से 10,000 रुपये।

आयु सीमा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष से कम हो।

आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया संस्थान तय करेगा।

आवेदन शुल्क किसी वर्ग के लिए कोई शुल्क देय नहीं है।

वेबसाइट banka.nic.in

यहां भेजें आवेदन बाल संरक्षण इकाई, द्वितीय तल, समाहरणालय, बांका (बिहार), पिनकोड-813102