BSSC Exam date : Bihar Karyalay Parichari Group D exam of dst bihar govt exam sarkari naukri BSSC : फैसला पलटा, अब लिखित परीक्षा से होगी बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती, एग्जाम डेट जारी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BSSC Exam date : Bihar Karyalay Parichari Group D exam of dst bihar govt exam sarkari naukri

BSSC : फैसला पलटा, अब लिखित परीक्षा से होगी बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती, एग्जाम डेट जारी

  • बिहार सरकार के विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग (डीएसटी), पटना द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2022 के अंतर्गत निकाली गई कार्यालय परिचारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 11 मई 2025 को किया जाएगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
BSSC : फैसला पलटा, अब लिखित परीक्षा से होगी बिहार कार्यालय परिचारी भर्ती, एग्जाम डेट जारी

बिहार सरकार के विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग (डीएसटी), पटना द्वारा विज्ञापन संख्या 02/2022 के अंतर्गत निकाली गई कार्यालय परिचारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 11 मई 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड (ओएमआर बेस्ड) आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि डीएसटी ने लिखित परीक्षा कराने के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीपीएससी) को अधिकृत किया है। पहले घोषणा की गई थी कि परिचारी का चयन दसवीं के अंकों के आधार पर होगा। आवेदनों की छंटनी के क्रम में पाया गया कि मैट्रिक-समकक्ष प्रमाण पत्रों के आधार पर 3 गुणा सर्वोच्च अंक पानेवाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने में कठिनाइयां हैं। प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया वर्षों तक चलनेवाली बन जाती है। इसी को देखते हुए डीएसटी ने चयन का आधार लिखित परीक्षा को बनाया है।

पदों का ब्योरा

कुल पदों की संख्या-238 है, जिसमें से अनारक्षित वर्ग के लिए-99 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए-24 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए-0 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए-40 पद, अनुसूचित जाति के लिए-65 पद, अनुसूचित जन जाति के लिए-02 पद तथा पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए-8 पद आरक्षित है।

ये भी पढ़ें:बिहार के सरकारी अस्पतालों में बंपर भर्ती, 4 भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी

बीएसएससी ने निकाली नई भर्ती

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने अवर सांख्यिकी पदाधिकारी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के 682 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के ऑनलाइन आवदेन 1 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 के बीच किए जा सकेंगे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रिक्तियों में 313 पद अनारक्षित हैं। 98 एससी, 07 एसटी, 112 एमबीसी, 62 पिछड़ा वर्ग, 22 पिछड़ा वर्ग की महिला और 68 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन सबके अलावा क्षैतिज आरक्षण के तहत महिलाओं के 231 पद हैं।

शैक्षणिक योग्यता:- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र / गणित /सांख्यिकी में से किसी एक विषयसे स्नातक । नोट:- पासकोर्स के रूप में उक्त विषयों से स्नातक की डिग्री या पूरक विषय (subsidiary) के साथ स्नातक में डिग्री प्राप्त अभ्यर्थी भी उक्त पद हेतु योग्य होंगे।

अनुभव संबंधी योग्यता के लिए नोटिफिकेशन देखें।