BTSC Vacancy 2025 : btsc dresser pharmacist dentist mbbs gmo general medical officer recruitment BTSC Vacancy : बिहार के सरकारी अस्पतालों में बंपर भर्ती, 4 भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी, निकलीं हजारों वैकेंसी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BTSC Vacancy 2025 : btsc dresser pharmacist dentist mbbs gmo general medical officer recruitment

BTSC Vacancy : बिहार के सरकारी अस्पतालों में बंपर भर्ती, 4 भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी, निकलीं हजारों वैकेंसी

  • BTSC Vacancy 2025 : बीटीएससी ने फार्मासिस्ट के 2473, ड्रेसर के 3326, डेंटिस्ट के 808 और जनरल मेडिकल ऑफिसर के 667 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 01:15 PM
share Share
Follow Us on
BTSC Vacancy : बिहार के सरकारी अस्पतालों में बंपर भर्ती, 4 भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी, निकलीं हजारों वैकेंसी

BTSC Vacancy : बिहार के सरकारी अस्पतालों में बंपर भर्तियां निकली हैं। बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने मंगलवार को एक साथ चार बड़ी भर्तियों के नोटिफिकेशन जारी कर दिए। बीटीएससी ने फार्मासिस्ट के 2473, ड्रेसर के 3326, डेंटिस्ट के 808 और जनरल मेडिकल ऑफिसर के 667 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन सभी पदों के लिए 11 मार्च आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार btsc.bihar.gov.in पर जाकर 8 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले बीटीएससी ओटी असिस्टेंट के 1683, एक्स रे टेक्नीशियन के 1232, ईसीजी टेक्नीशियन के 242 और लैब टेक्नीशियन के 2969 पदों पर भर्ती निकाल चुका है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है।

योग्यता

फार्मासिस्ट

- डिप्लोमा इन फार्मेसी, बिहार फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन।

- आयु सीमा- 18 से 37 वर्ष । राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

ड्रेसर

- मैट्रिक व सर्टिफिकेट इन मेडिकल ड्रेसर।

- आयु सीमा- 18 से 37 वर्ष । राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

डेंटिस्ट - बीडीएस ।

- आयु सीमा- 18 से 37 वर्ष । राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

जनरल मेडिकल ऑफिसर - एमबीबीएस

- आयु सीमा- 18 से 37 वर्ष । राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।

चयन कैसे होगा

पारा मेडिकल के सभी पदों पर नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर ली जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए 75 अंक और अनुभव के लिए पांच अंक प्रतिवर्ष अधिकतम 25 अंक रखा गया है।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग / एमबीसी /इडब्ल्यूएस - 600 रुपये

बिहार के आरक्षित व अनारक्षित वर्गों की महिला - 150 रुपये

बिहार के एससी व एसटी, दिव्यांग - 150 रुपये

राज्य के बाहर के सभी वर्गों के अभ्यर्थी - 600 रुपये

स्पेशल मेडिकल ऑफिसर के 3623 पदों पर भी भर्ती के आवेदन जारी, 1 अप्रैल है अंतिम तिथि, यहां देखें पदों का ब्योरा

विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (ऊर्जा) 988

विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (त्वचा रोग) 86

विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (ईएनटी) 83

विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (सर्जन जनरल) 542

विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (स्त्री रोग) 542

विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (सूक्ष्म जीव विज्ञान) 19

विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (नेत्र रोग) 43

विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (हड्डी रोग) 124

विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (बाल रोग) 617

विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (पैथोलॉजी) 75

विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सक) 306

विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (मनोचिकित्सक) 14

विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी (रेडियोलॉजी) 184

कई पदों की परीक्षा तिथियां जारी

कीट संग्रहकर्ता के लिए परीक्षा 14 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं, प्रयोगशाला प्रावैधिक, शल्य कक्ष सहायक, इसीजी टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (विभिन्न पदों) के लिए परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा ऑनलाइन होगी । एडमिट कार्ड btsc.bih.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे।

पारा मेडिकल के सभी पदों पर नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर ली जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए 75 अंक और अनुभव के लिए पांच अंक प्रतिवर्ष अधिकतम 25 अंक रखा गया है।

कीट संग्रहकर्ता के लिए परीक्षा 14 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं, प्रयोगशाला प्रावैधिक, शल्य कक्ष सहायक, इसीजी टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (विभिन्न पदों) के लिए परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा ऑनलाइन होगी । एडमिट कार्ड btsc.bih.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे।