CBSE sample Paper 2025: सीबीएसई ने 10वीं क्लास के 30 सैंपल पेपर और 12वीं क्लास के 20 सैंपल पेपर किए जारी
सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के लिए प्रति विषय 30 सैंपल पेपर जारी किए हैं। मुख्य छह विषयों के लिए सैंपल पेपर को जारी किया गया है। इस तरह कुल 180 सैंपल पेपर जारी किए गए हैं। इसी तरह 12वीं के लिए प्रति विषय 20 सैंपल पेपर जारी किए गए हैं।

सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के लिए प्रति विषय 30 सैंपल पेपर जारी किए हैं। मुख्य छह विषयों के लिए सैंपल पेपर को जारी किया गया है। इस तरह कुल 180 सैंपल पेपर जारी किए गए हैं। इसी तरह 12वीं के लिए प्रति विषय 20 सैंपल पेपर जारी किए गए हैं। फिरायालाल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नीरज कुमार सिन्हा ने कहा कि यह बोर्ड ने पहली बार अतिरिक्त सैंपल पेपर जारी किए हैं। अब स्कूल अपने तरीके से इसके माध्यम से तैयारी करा सकते हैं।
सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने 10वीं और 12वीं में योग्यता आधारित प्रश्नों की संख्या 40 प्रतिशत रहती थी। इसे इस सत्र में बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। योग्यता आधारित प्रश्न केस आधारित होते हैं। इसका उद्देश्य छात्रों की सीखने की क्षमता का आकलन करना और उसे बढ़ाना है। नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत ये बदलाव करने की पहल की गई थी। पिछले सत्र में 40 प्रतिशत प्रश्न योग्यता आधारित पूछे गए थे।
थ्योरी से समझने में छात्रों को मदद
नीरज सिन्हा ने बताया कि इस बार सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए हैं। ये विद्यार्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे। 50 प्रतिशत योग्यता आधारित सवाल होंगे। इसमें छात्रों को पैसेज को पढ़कर उसे समझकर उससे जुड़े सवालों का उत्तर देना होता है। इससे छात्र थ्योरी को और अच्छे से पढ़ सकेंगे। ये केस बेस्ड सवाल वास्तविक जीवन की परिस्थितियों पर आधारित होते हैं।
परीक्षा में विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) द्वारा लगातार किए जा रहे नए-नए प्रयासों के तहत पहली बार बोर्ड ने अतिरिक्त सैंपल पेपर जारी किए हैं। ये सैंपल पेपर इस सत्र में बदले हुए परीक्षा पैटर्न को समझने में काफी लाभदायक साबित होंगे। इससे पहले बोर्ड ने अभ्यास सेट जारी किए थे। इसी के आधार पर स्कूलों में प्री बोर्ड का आयोजन किया जा रहा है। अब बोर्ड ने कहा है कि नए सैंपल पेपर के जरिए विद्यार्थियों को रिवीजन कराया जाए, ताकि जो नए बदलाव परीक्षा पैटर्न में किए गए हैं, उसे समझने में विद्यार्थियों को आसानी हो।
हम लोगों ने स्कूल में प्रश्न सॉल्व कराने के साथ विद्यार्थियों को प्रिंटआउट निकालकर तैयारी करने के लिए कहा है। सर्दी के अवकाश में विद्यार्थियों को टास्ट दिए गए हैं। स्कूल खुलने पर रिविजन कक्षाएं चलाई जाएंगी।
-नीरज कुमार सिन्हा, प्राचार्य, फिरायालाल पब्लिक स्कूल
सीबीएसई छात्रों में सीखने की प्रवृत्ति बढ़ाना चाहता है। इसलिए योग्यता आधारित प्रश्नों का वेटेज बढ़ाया है। बोर्ड अब अधिक से अधिक सैंपल पेपर से तैयारी करा रहा है।
- रवि प्रकाश तिवारी, प्राचार्य, डीएवी नंदराज