JEECUP 2025: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, 5 जून से होगा एग्जाम
JEECUP 2025 Exam Dates: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (UPJEE 2025) का रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन 5 जून 2025 से शुरू होगा।

JEECUP 2025 Exam Dates: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (UPJEE 2025) का रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 5 जून 2025 से 13 जून 2025 तक किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) माध्यम से किया जाएगा।
अभ्यर्थियों के लिए आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया 13 जून 2025 से 15 जून 2025 तक आयोजित की जाएगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का रिजल्ट 21 जून 2025 को घोषित होने की संभावना है।
आपको बता दें कि हर साल यूपी पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट्स में डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के जेईईसीयूपी प्रवेश परीक्षा होती है। उत्तर प्रदेश में राजकीय, अनुदानित, निजी और पीपीपी मॉड संचालित लगभग 1400 पॉलीटेक्निक में जिसमें 2 लाख 28 सीटों पर प्रवेश लिया जाता है।
यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का एग्जाम पैटर्न-
प्रवेश परीक्षा प्रश्न पत्र में 100 सवाल बहुविकल्पीय होंगे। एंट्रेंस टेस्ट में प्रत्येक ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न के चार ऑप्शन होंगे, जिनमें से केवल एक उत्तर सही होगा। उम्मीदवार को प्रत्येक सही जवाब के चार अंक मिलेंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। अगर किसी प्रश्न के सही उत्तर दो पाए जाते हैं या सवाल गलत होता है, तो इस स्थिति में इस प्रश्न को हल करने वाले अभ्यर्थियों को पूरे अंक मिलेंगे।
JEECUP 2025 Exam Schedule Direct Link
JEECUP 2025 Exam Schedule: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 का रिवाइज्ड एग्जाम शेड्यूल कैसे डाउनलोड करें-
1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए Exam Schedule of UPJEE(P) – 2025
लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपकी स्क्रीन पर यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 एग्जाम शेड्यूल ओपन हो जाएगा।
4. अब आप एग्जाम शेड्यूल में पेपर की एग्जाम डेट ध्यान से चेक करें।
5. अब आप यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2025 एग्जाम शेड्यूल को डाउनलोड कर लीजिए।