Meet Aastha Singh, a 21 year old who cleared UPSC 2024 secured 61st rank in her first attempt UPSC Success Story: कौन हैं आस्था सिंह, कैसे 21 साल की उम्र में UPSC क्रैक कर 61वीं रैंक हासिल की, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Meet Aastha Singh, a 21 year old who cleared UPSC 2024 secured 61st rank in her first attempt

UPSC Success Story: कौन हैं आस्था सिंह, कैसे 21 साल की उम्र में UPSC क्रैक कर 61वीं रैंक हासिल की

Aastha Singh Success Story: ऐसे बहुत कम ही धुरंधर होते हैं जो यूपीएससी परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में पास कर लेते हैं और कामयाबी का परचम लहरा देते हैं। आस्था सिंह ने 21 वर्ष की उम्र में अपने पहले की प्रयास में यूपीएससी पास कर 61वीं रैंक हासिल की है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
UPSC Success Story: कौन हैं आस्था सिंह, कैसे 21 साल की उम्र में UPSC क्रैक कर 61वीं रैंक हासिल की

UPSC Success Story: यूपीएससी परीक्षा पास करना बहुत ही कठिन है। लेकिन ऐसे बहुत कम ही धुरंधर होते हैं जो यूपीएससी परीक्षा अपने पहले ही प्रयास में पास कर लेते हैं और कामयाबी का परचम लहरा देते हैं। 21 वर्ष की उम्र में अपने पहले की प्रयास में यूपीएससी पास कर 61वीं रैंक हासिल की। हम आपको बताने जा रहे हैं आस्था सिंह की सफलता की प्रेरणादायक कहानी।

पंजाब में जीरकपुर के पीरमुछल्ला की रहने वाली आस्था सिंह ने यूपीएससी 2024 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 61 हासिल की है। आस्था सिंह ने यह कमाल केवल 21 साल की उम्र में कर दिखाया है।

आस्था सिंह के पिता ब्रिजेश सिंह एक फार्मास्यूटिकल कपंनी में मैनेजर हैं। उनकी माता शालिनी सिंह एक गृहिणी हैं। आस्था सिंह ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) से पूरी की है। आस्था अपने परिवार में सिविल सर्वेंट बनने वाली पहली सदस्य हैं।

ये भी पढ़ें:आईआईटी, आईआईएम से की पढ़ाई, विदेश में बड़े पैकेज की नौकरी छोड़ी और बने UPSC टॉपर
ये भी पढ़ें:यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे से इंटरव्यू में पूछे गए थे कौन-से प्रश्न? यहां पढ़ें

आस्था सिंह ने 2024 में अपने पहले ही प्रयास में हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर ली थी। इस परीक्षा में उनकी रैंक 31 आई थी। उन्होंने अपना पहला प्रयास सेल्फ स्टडी के आधार पर पास किया था। इसके बाद वे एडिशनल एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर (AETO) पद पर कार्यरत हुईं। इसी के कुछ महीने बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने के बारे में सोचा और यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

आस्था सिंह ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी के लिए कोई भी कोचिंग नहीं ली है और उन्होंने यह निर्णय लिया कि वे अपना पहला प्रयास सेल्फ स्टडी के आधार पर देंगी। उन्हें उनके पहले ही प्रयास में बहुत बड़ी सफलता प्राप्त की। यूपीएससी 2024 पास कर 61वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने कहा कि उन्हें महिलाओं के सशक्तिकरण जैसे विषयों पर काम करना चाहती हैं। आस्था सिंह बहुत सारे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|