MPTET result 2024 OUT at esb mp gov in check mppeb mpesb mp peb TET Marks cut off 2024 MPTET Result 2024: एमपी टीईटी का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़MPTET result 2024 OUT at esb mp gov in check mppeb mpesb mp peb TET Marks cut off 2024

MPTET Result 2024: एमपी टीईटी का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • मध्य प्रदेश टीईटी का रिजल्ट जारी हो गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
MPTET Result 2024: एमपी टीईटी का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट

मध्य प्रदेश टीईटी का रिजल्ट जारी हो गया है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ( एमपीपीईबी ) ने आज 4 मार्च को प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था, वो आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा। यहां लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपना अपना आवेदन नंबर और उसके बाद अपनी जन्मतिथि एंटर करनी होगी। इसके बाद आपको अपनी माता के नाम के दो अक्षर और आधार कार्ड के आखिर के 4 अक्षर लिखने होंगे। आपको बता दें कि आवेदक द्वारा माता का नाम एवं आधार न. जो ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में भरा गया है, वही लिखना है।

MPTET Result 2024: यूं देखें एमपीटीईटी का रिजल्ट

- esb.mp.gov.in पर जाएं।

- अपनी पसंदीदा भाषा, हिंदी या अंग्रेजी चुनें।

- उम्मीदवार होम पेज पर मिडिल एड प्राइमरी स्कूल टीचर रिजल्ट" लिंक देखें।

- लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।

- अपना आवेदन या रोल नंबर और उसके बाद अपनी जन्मतिथि एंटर करें।

- अपने एडमिट कार्ड पर दिया गया टीएसी कोड डालें।

-इसके बाद आपको अपनी माता के नाम के दो अक्षर और आधार कार्ड के आखिर के 4 अक्षर लिखने होंगे।

- वहां दिए गए बॉक्स को कैलकुलेशन कर भरें।

- सभी आवश्यक जानकारी एंटर करने के बाद "सर्च" बटन पर क्लिक करें

- आपका परिणाम 2024 स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा।

एमपी टीईटी परीक्षा एमपी में माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की पात्रता तय करने के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए अनारक्षित वर्ग के लिए न्यूनतम 60 फीसदी और आरक्षित वर्ग के लिए 50 फीसदी अंक आवश्यक हैं।