rpsc ras interview dates : rajasthan ras interview will start from 21 april RPSC RAS : 21 अप्रैल से शुरू होंगे राजस्थान आरएएस भर्ती के इंटरव्यू, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़rpsc ras interview dates : rajasthan ras interview will start from 21 april

RPSC RAS : 21 अप्रैल से शुरू होंगे राजस्थान आरएएस भर्ती के इंटरव्यू

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के साक्षात्कार आगामी 21 अप्रंल से शुरू किए जाएंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 11 March 2025 02:37 PM
share Share
Follow Us on
RPSC RAS : 21 अप्रैल से शुरू होंगे राजस्थान आरएएस भर्ती के इंटरव्यू

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के साक्षात्कार आगामी 21 अप्रंल से शुरू किए जाएंगे। आयोग सचिव के अनुसार इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम यथा समय जारी कर दिया जाएगा। यह भर्ती के तहत प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम में सफल रहे 19355 अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 एवं 21 जुलाई 2024 को किया गया था। मुख्य परीक्षा का परिणाम गत दो जनवरी को जारी किया गया जिसमें दो हजार 168 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया था।

इन अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। इस संबंध में अभ्यर्थियों को सूचना उपयुक्त माध्यमों से दे दी जाएगी। 972 पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित होंगे।

ये भी पढ़ें:फर्जी डिग्रियों पर लगेगी लगाम, डिजीलॉकर से वेरिफिकेशन करेगा RPSC

सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा-2023, सहायक आचार्य- ईएएफएम: साक्षात्कार के लिए 561 अभ्यर्थी अस्थाई रूप से सफल घोषित

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य- ईएएफएम की परीक्षा के फलस्वरूप 561 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु पूर्णतः अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषय के प्रश्न-पत्र प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा 23 मई 2024 तथा प्रश्न पत्र तृतीय की परीक्षा 7 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर (2 प्रतियों में) तथा समस्त शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक, जाति एवं अन्य वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति सहित उक्त परिणाम जारी होने की तिथि से 15 दिवस की समयावधि में आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में भिजवा देवें।

अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार में सम्मिलित किया जाएगा। साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करवा दिया जाएगा।