RSOS Result 2024: आरएसओएस 10वीं 12वीं के टॉपरों को मिलेंगे 21000 और 11000 रुपये
- RSOS Result 2024: सरकार की घोषणा के मुताबिक 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य और जिला स्तर पर टॉप रहने वाले लड़कों को एकलव्य और महिला को मीरा पुरस्कार दिया जाता है। इस बार भी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपरों को मीरा व एकलव्य पुरस्कार मिलेगा।

RSOS Result 2024: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का 10वीं 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ओपन स्कूल 10वीं 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी किया। लगभग 1,32,000 से ज्यादा विद्यार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है। सरकार की घोषणा के मुताबिक 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य और जिला स्तर पर टॉप रहने वाले लड़कों को एकलव्य और महिला को मीरा पुरस्कार दिया जाता है। इस बार भी 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के टॉपरों को मीरा व एकलव्य पुरस्कार मिलेगा। पहले स्थान वाले विद्यार्थी को 21000 रुपये और दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले को 11000 रुपये मिलेंगे। साथ ही सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इसी तरह जिला स्तर पर भी पहला स्थान पाने वाले एक लड़की व एक लड़के को 11000 रुपये एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
कौन हैं टॉपर
10वीं के टॉपर
लड़कियों में
- 10वीं में पाली की डिंपल कुमावत ने 87.04 फीसदी अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया
लड़कों में
लड़कों में झालावाड़ के धर्मवीर जोगी ने 84.40 अंक हासिल कर टॉप किया।
12वीं टॉपर
- 12वीं में लड़कियों में उदयपुर की प्रियंका पंवार ने 86.60 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया।
- लड़कों में बांसवाड़ा के गौरव जोशी ने 82.20 फीसदी अंक लाकर टॉप किया।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं परीक्षा में कुल 66271 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 65332 विद्यार्थी एग्जाम में बैठे जिसमें 22357 पास हुए। रिजल्ट 80.33 फीसदी रहा। वहीं राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 12वीं परीक्षा में कुल 66439 स्टूडेंट्स पंजीकृत थे जिसमें 65851 स्टूडेंट्स एग्जाम में बैठे। इनमें 23752 विद्यार्थी पास हुए। रिजल्ट प्रतिशत 63.09 फीसदी रहा। मार्क्स से असंतुष्ट स्टूडेंट्स रिजल्ट की घोषणा के 7 दिनों के भीतर ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं।