Bihar Board Inter Result 2022 : बिहार बोर्ड इंटर की कॉपियों की बारकोडिंग हुई, 8 केंद्रों पर जांच
बिहार बोर्ड इंटर मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी गयी है। सभी उत्तरपुस्तिका पर बारकोडिंग का काम पूरा हो गया है। अब सभी मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिका भेजी जा रही है। पटना जिला शिक्षा कार्यालय की...

बिहार बोर्ड इंटर मूल्यांकन की तैयारी शुरू कर दी गयी है। सभी उत्तरपुस्तिका पर बारकोडिंग का काम पूरा हो गया है। अब सभी मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिका भेजी जा रही है। पटना जिला शिक्षा कार्यालय की मानें तो पटना जिला में इंटर उत्तरपुस्तिका जांच के लिए आठ मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं। हर मूल्यांकन केंद्र विषयवार होंगे। इसी के अनुसार परीक्षकों की नियुक्ति भी की जा रही है। इंटर परीक्षा एक से 14 फरवरी तक आयोजित की गयी थी। इसके बाद 16 फरवरी तक बारकोडिंग का काम किया गया। अब उत्तरपुस्तिका भेजी जा रही है।
मूल्यांकन 26 फरवरी से आठ मार्च तक होगा। मूल्यांकन में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए सभी मूल्यांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इससे परीक्षकों की उपस्थिति, मूल्यांकन गतिविधि आदि पर नजर रखी जा सकेगी। मूल्यांकन दो पाली में की जाएगी। सभी परीक्षकों को सुबह 9.30 बजे योगदान देना है। मूल्यांकन के बीच में परीक्षक केंद्र के बाहर नहीं जा सकेंगे।
हर दिन मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका के अंकों को कंप्यूटर पर इंट्री की जाएगी। इसके बाद उसी दिन बोर्ड के पास भेजा जाएगा।