Bihar Board matric : bseb 10th students passed with grace marks can register for inter admission Bihar Board : ग्रेस अंक से पास बिहार बोर्ड विद्यार्थियों का इंटर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू , Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Board matric : bseb 10th students passed with grace marks can register for inter admission

Bihar Board : ग्रेस अंक से पास बिहार बोर्ड विद्यार्थियों का इंटर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

बिहार बोर्ड द्वारा ग्रेस अंक देकर पास हुए मैट्रिक के छात्रों का इंटर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार यानी सात अगस्त से शुरू किया गया। ये छात्र 12 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड की...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाSat, 8 Aug 2020 09:03 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Board : ग्रेस अंक से पास बिहार बोर्ड विद्यार्थियों का इंटर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

बिहार बोर्ड द्वारा ग्रेस अंक देकर पास हुए मैट्रिक के छात्रों का इंटर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार यानी सात अगस्त से शुरू किया गया। ये छात्र 12 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बिहार बोर्ड की मानें तो 12 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन के बाद इन छात्रों को इंटर नामांकन के दूसरी चयन सूची में शामिल किया जायेगा। छात्र ofssbihar.in पर आवेदन करेंगे। आपको बता दें कि 
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के उन छात्रों को ग्रेस अंक देकर पास कर दिया है जो एक या दो विषय में फेल हो गये थे। ऐसे छात्रों की संख्या एक लाख 41 हजार 677 हैं। 
 
कोरोना काल में कंपार्टमेंट परीक्षा न कराने को देखते हुए यह फैसला लिया गया। बोर्ड सूत्रों का मानना है कि अभी कोरोना के चलते दो तीन माह के बाद ही कंपार्टमेंटल परीक्षा हो सकती थी। रिजल्ट जारी होते-होते नवंबर हो जाता। ऐेसे में इंटर में नामांकन लेने से छात्र वंचित हो जाते। इसी कारण छात्र हित में यह निर्णय लिया गया है। 

मैट्रिक में एक विषय में 1,08,459 और दो विषय में 99,688 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण थे। 

मैट्रिक में कंपार्टमेंटल देने वाले कुल छात्र  -  2,08,147
ग्रेस अंक से उत्तीर्ण हुए  - 1,41,677