DU Admission 2023: Students will be able to choose only one in SOL and NCWEB DU Admission 2023: SOL और एनसीवेब में सिर्फ एक ही चुन सकेंगे छात्र, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़DU Admission 2023: Students will be able to choose only one in SOL and NCWEB

DU Admission 2023: SOL और एनसीवेब में सिर्फ एक ही चुन सकेंगे छात्र

DU Admission 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में सीयूईटी के तहत स्नातक, परास्नातक और पीएचडी के दाखिले होंगे। स्नातक के रेगुलर, एसओएल और एनसीवेब दाखिलों के लिए डीयू ने अपना पोर्टल खोल दिया है।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीThu, 22 June 2023 05:26 PM
share Share
Follow Us on
DU Admission 2023: SOL और एनसीवेब में सिर्फ एक ही चुन सकेंगे छात्र

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में सीयूईटी के तहत स्नातक, परास्नातक और पीएचडी के दाखिले होंगे। स्नातक के रेगुलर, एसओएल और एनसीवेब दाखिलों के लिए डीयू ने अपना पोर्टल खोल दिया है। यदि दाखिले को लेकर आपके मन में यदि सवाल हों तो आप हिन्दुस्तान की हेल्पलाइन मेल आईडी hellohindustan@livehindustan.com पर अपने सवाल भेज सकते हैं। हेल्पलाइन पर आए सवालों का जवाब प्रकाशित किया जाएगा।

हेल्पलाइन पर आए सवालों का जवाब दिया है डीयू की डीन एडमिशन प्रो.हनीत गांधी ने
-
- दिल्ली विश्वविद्यालय के एसओएल द्वारा संचालित होने वाला एमबीए पाठ्यक्रम हिंदी में भी उपलब्ध है? यदि पाठ्यक्रम हिंदी माध्यम में उपलब्ध नहीं है तो क्या इसे अंग्रेजी माध्यम में पढ़कर इसकी परीक्षा हिंदी में दी जा सकती है?
- राम अजोर
डीयू के एसओएल द्वारा संचालित होने वाला एमबीए पाठ्यक्रम हिंदी में उपलब्ध नहीं है। परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में ही दी जा सकती है।

- 12वीं के बाद 5 वर्षीय एलएलबी कोर्स में दाखिले कब से होंगे। इसके लिए क्या प्रावधान है?
- मीना धानिया
इस कोर्स में दाखिले के लिए जल्द ही दिशानिर्देश डीयू द्वारा जारी किए जाएंगे।
-

- दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) से एसओएल और एनसीवेब में क्या एक छात्रा अलग-अलग कोर्स में दाखिला ले सकती है?
- पूनम
एक साथ इन दोनों कोर्स में दाखिला नहीं लिया जा सकता है।