DU CUET 2024: It is not necessary to give CUET for admission in DU SOL and NCWeb CUET : DU के SOL और एनसीवेब में दाखिले के लिए सीयूईटी देना जरूरी नहीं, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़DU CUET 2024: It is not necessary to give CUET for admission in DU SOL and NCWeb

CUET : DU के SOL और एनसीवेब में दाखिले के लिए सीयूईटी देना जरूरी नहीं

डीयू एसओएल और NCWEB में इस साल भी स्नातक के दाखिले सीयूईटी के माध्यम से नहीं होंगे। विश्वविद्यालय की दाखिला शाखा ने यह स्पष्ट किया है कि इन दो संस्थानों में 12वीं के अंकों के आधार पर ही दाखिले होंगे।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, नई दिल्लीThu, 21 March 2024 08:28 AM
share Share
Follow Us on
CUET :  DU के SOL और एनसीवेब में दाखिले के लिए सीयूईटी देना जरूरी नहीं

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब - NCWEB ) में पिछले साल की भांति इस साल भी स्नातक के दाखिले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से नहीं होंगे। विश्वविद्यालय की दाखिला शाखा ने यह स्पष्ट किया है कि डीयू से संबद्ध इन दो संस्थानों में 12वीं के अंकों के आधार पर ही दाखिले होंगे। निदेशक प्रो. गीता भट्ट का कहना है कि 12वीं के परीक्षा परिणाम के बाद ही एनसीवेब में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है। कामकाजी छात्राएं बड़ी संख्या में प्रतिवर्ष हमारे यहां आवेदन करती हैं। यहां सीयूईटी से दाखिला नहीं होता है, केवल 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला का प्रावधान है।

आपको बता दें कि एनसीवेब के तहत ग्रेजुशन में केवल बीए, बीकॉम कोर्स ऑफर किए जाते हैं। डीयू ने महिला शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए एनसीवेब सिस्टम चलाया था। इसके जरिए दाखिला लेने वाली गर्ल्स स्टूडेंट्स को सिर्फ शनिवार रविवार या सिर्फ रविवार और दिल्ली विश्वविद्यालय के अकादमिक ब्रेक्स पर ही क्लास अटेंड करनी होती है। जो लड़कियां किसी वजह से रेगुलर कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकतीं, वे ये ऑप्शन चुन सकती हैं। इस तरह वे काम या जॉब भी साथ साथ जारी रख सकती हैं। 

एसओएल में सीटों की सीमा नहीं है। हर विषय में दाखिले के लिए नियम हैं, जो जिसके बारे में वेबसाट https://sol.du.ac.in/ पर दिए गए हैं। एसओएल में स्नातक स्तर के कोर्स में प्रवेश कक्षा 12 के अंकों के आधार पर होता है. स्नातकोत्तर स्तर के कोर्स में प्रवेश के लिए दोनों प्रक्रियाएं अपनाई जाती हैं।