High court seeks answer from JAC on JTET exam JTET परीक्षा पर JAC से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़High court seeks answer from JAC on JTET exam

JTET परीक्षा पर JAC से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

JTET News: झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा(जेटेट) का आयोजन नहीं होने पर हाईकोर्ट ने जैक से जवाब मांगा है। जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने जैक को यह बताने को कहा है कि परीक्षा कब ली जाएगी। प

Alakha Ram Singh विशेष संवाददाता, रांचीFri, 14 April 2023 07:49 PM
share Share
Follow Us on
JTET परीक्षा पर JAC से हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

JTET News: झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा(जेटेट) का आयोजन नहीं होने पर हाईकोर्ट ने जैक से जवाब मांगा है। जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने जैक को यह बताने को कहा है कि परीक्षा कब ली जाएगी। परीक्षा के आयोजन के लिए 20 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए अदालत ने जैक को चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। इस संबंध में दाखिल याचिका में कहा गया है कि राज्य में वर्ष 2016 से जेटेट की परीक्षा नहीं ली जा रही है, जबकि राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। ऐसे में उक्त परीक्षा नहीं होने की वजह से कई अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति में शामिल नहीं हो पाएंगे।

अदालत को बताया गया कि सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में सहायक आचार्य पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर रही है। परीक्षा सहायक आचार्य संवर्ग नियुक्ति नियमावली -22 से ली जाएगी। नियमावली के तहत परीक्षा में वही शामिल हो सकते हैं जिन्होंने ने जेटेट पास की है। वर्ष 2016 के बाद जेटेट का आयोजन नहीं किया गया है। ऐसे में कई लोग परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। अदालत ने सीटेट पास करने वालों को भी परीक्षा में शामिल होने की छूट प्रदान करने का आग्रह किया गया।