Registration in PG in CCSU colleges till 15 CCSU के कॉलेजों में पीजी में रजिस्ट्रेशन 15 तक, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Registration in PG in CCSU colleges till 15

CCSU के कॉलेजों में पीजी में रजिस्ट्रेशन 15 तक

CCSU चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में परास्नातक डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पंजीकरण केवल 15 अगस्त तक ही होंगे। विवि ने 28 मई से जारी ऑनलाइन पंजीकरण की गुरुवार को अंतिम

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, मेरठFri, 9 Aug 2024 11:22 AM
share Share
Follow Us on
CCSU के कॉलेजों में पीजी में रजिस्ट्रेशन 15 तक

चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में परास्नातक डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स के लिए पंजीकरण केवल 15 अगस्त तक ही होंगे। विवि ने 28 मई से जारी ऑनलाइन पंजीकरण की गुरुवार को अंतिम तिथि तय करते हुए पीजी की मेरिट देने की तैयारी शुरू कर दी। विवि के अनुसार यदि पंजीकृत छात्रों को कोई संशोधन कराना है तो वे उक्त तिथि तक हर हाल में करा लें। इसके बाद इसमें बदलाव नहीं होगा। विवि पीजी में 17 अगस्त तक पहली मेरिट जारी कर सकता है।

कॉलेज आज बनाएंगे मेरिट, प्रवेश 12 अगस्त तक: विवि से संबद्ध कॉलेज आज प्राप्त ऑफर लेटर से रिक्त सीटों के सापेक्ष मेरिट बनाते हुए प्रवेश करेंगे। कॉलेजों में पहली ओपन मेरिट से प्रवेश 12 अगस्त तक चलेंगे। कॉलेजों को इसी दिन प्रवेश कंफर्म भी करने होंगे।

कैंपस में आज भी होंगे यूजी के प्रवेश: विवि ने कैंपस में स्नातक प्रथम वर्ष में दूसरी ओपन मेरिट से प्रवेश की अंतिम तिथि आज तक बढ़ा दी। पहले यह प्रवेश गुरुवार शाम तक होने थे। विभागों को आज ही सभी प्रवेश को ऑनलाइन कंफर्म भी करना होगा।

अंतिम सेमेस्टर के अंक दें कॉलेज

विवि ने तीन सितंबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारेाह के लिए कॉलेजों से अंतिम सेमेस्टर के अंक अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। नौ कॉलेजों ने अब तक अंक अपलोड नहीं किए। इससे मेरिट सूची जारी नहीं हो पा रही। विवि को दस अगस्त तक मेरिट जारी करनी है।

16-17 अगस्त को फिर सत्यापन का मौका

विवि ने संबद्ध एमएड, बीपीएड, एमपीएड कोर्स में शिक्षकों के भौतिक सत्यापन के लिए एक और अंतिम मौका दे दिया है। इन कोर्स में कार्यरत शिक्षक 16-17 अगस्त को कैंपस स्थित शिक्षा विभाग में सत्यापन के लिए पहुंच सकते हैं। शिक्षक अधिक जानकारी विवि वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।