SOL Recruitment 2023: Recruitment for 77 posts of non-teaching staff in DUSOL apply on sol du ac in SOL Recruitment 2023: डीयूएसओएल में नॉन-टीचिंग स्टाफ के 77 पदों पर भर्ती, sol.du.ac.in करें आवेदन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़SOL Recruitment 2023: Recruitment for 77 posts of non-teaching staff in DUSOL apply on sol du ac in

SOL Recruitment 2023: डीयूएसओएल में नॉन-टीचिंग स्टाफ के 77 पदों पर भर्ती, sol.du.ac.in करें आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ने नॉन-टीचिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अभ्यर्थी 4 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Oct 2023 07:35 AM
share Share
Follow Us on
SOL Recruitment 2023: डीयूएसओएल में नॉन-टीचिंग स्टाफ के 77 पदों पर भर्ती, sol.du.ac.in करें आवेदन

SOL Recruitment 2023: डीयू एसओएल (दिल्ली विश्वविद्यालय) ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। डीयू की इस भर्ती में योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी एसओएल की ऑफिशियल वेबसाइट sol.du.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। डीयू के इस भर्ती अभियान से संस्थान में कुल 77 पदों पर भर्ती की जाएगी। डीयू एसओएल भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2023 तक अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन योग्यता, आयु सीमा और आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें। आगे देखिए आवेदन की प्रमुख शर्तें-

रिक्तियों का ब्योरा:
डिप्टी रजिस्ट्रार: 1 पद
अकादमिक समन्वयक: 1 पद
असिस्टेंट रजिस्ट्रार: 3 पद
जूनियर प्रोग्रामर: 2 पद
जूनियर इंजीनियर: 1 पद
वरिष्ठ सहायक: 8 पद
तकनीकी सहायक: 5 पद
स्टेनोग्राफर: 3 पद
असिस्टेंट: 14 पद
जूनियर असिस्टेंट: 37 पद
ड्राइवर: 1 पद
लैब अटेंडेंट: 1 पद
कुल पद -77 

आवेदन योग्यता : 
सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग है। आवेदन योग्यता व आयु सीमा के लिए यहां दिया जा रहा पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आवेदन शुल्क :
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए।
ओबीसी (एनसीएल) या ईडब्ल्यूएस व महिला अभ्यर्थियों को 800 रुपए देना होगा।
एससी-एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को 800 रुपए देना होगा।


चयन प्रक्रिया :
योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार के वक्त अभ्यर्थियों को जरूरी दस्तावेजों की प्रतियों के साथ ओरिजनल फोटो आईडी के साथ उपस्थित होना होगा।