UP ITI Result 2023: UPITI Result declared scvtup upiti merit list counselling dates sarkari result UP ITI Result 2023: यूपी आईटीआई रिजल्ट scvtup.in पर जारी, जानें अब कैसे मिलेगा दाखिला, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP ITI Result 2023: UPITI Result declared scvtup upiti merit list counselling dates sarkari result

UP ITI Result 2023: यूपी आईटीआई रिजल्ट scvtup.in पर जारी, जानें अब कैसे मिलेगा दाखिला

UP ITI Admission 2023 : यूपी आईटीआई पहले चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि तीन अगस्त निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक अपना प्रवेश की स्थिति जान सकते हैं।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, लखनऊFri, 28 July 2023 07:49 AM
share Share
Follow Us on
UP ITI Result 2023: यूपी आईटीआई रिजल्ट scvtup.in पर जारी, जानें अब कैसे मिलेगा दाखिला

UP ITI Result 2023: उत्तर प्रदेश में सरकारी एवं निजी आईटीआई में प्रवेश परीक्षा का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया है। व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के अधिशासी निदेशक एससीवीटी अभिषेक सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा प्रदेश में चल रहे राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सत्र 2023-24 (एक वर्षीय) एवं सत्र 2023-25 (दो वर्षीय) का प्रथम चरण का प्रवेश परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश परिणाम की जानकारी के लिए वेबसाइट www.scvtup.in अथवा www.upvesd.gov.in/dte देख सकते हैं। 

अभिषक सिंह ने बताया कि पहले चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि तीन अगस्त (अवकाश सहित) निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक अपना प्रवेश की स्थिति जान सकते हैं। यदि अभ्यर्थी का प्रवेश हुआ होगा तो उसका बुलावा पत्र प्रदर्शित होगा। 

अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में दिए गए मोबाइल नम्बर पर चयनित अभ्यर्थी को उसके प्रवेश की सूचना एसएमएस द्वारा भी दी जा रही है। प्रवेश न होने की दशा में उसकी रैंक सूचना सहित प्रदर्शित होगी तथा अभ्यर्थी को अगले प्रवेश चरण की प्रतीक्षा करनी होगी। अभ्यर्थी अपने पास के आईटीआई से भी संपर्क कर सकते हैं। 

अभ्यर्थी अपने कॉल लेटर की कॉपी, मार्कशीट व अपने सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट व उनकी एक एक फोटो कॉपी लेकर , दो पासपोर्ट साइट फोटे के साथ संबंधित संस्थान से संपर्क करें। राजकीय संस्थान में प्रवेश के समय अभ्यर्थी अपनी सीट फ्रीज व फ्लोट कर सकेंगे।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|