UP Board 10th 12th exam 2025 1.64 lakh students were absent on 3rd march exam UP Board Exam 2025: 3 मार्च को 1.64 लाख छात्रों ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा, आज होगा 10वीं का साइंस पेपर, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board 10th 12th exam 2025 1.64 lakh students were absent on 3rd march exam

UP Board Exam 2025: 3 मार्च को 1.64 लाख छात्रों ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा, आज होगा 10वीं का साइंस पेपर

  • UP Board 10th 12th exam 2025: यूपी बोर्ड की सोमवार को महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। दोनों पालियों में मिलाकर 1,64,746 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 06:48 AM
share Share
Follow Us on
UP Board Exam 2025: 3 मार्च को 1.64 लाख छात्रों ने छोड़ी यूपी बोर्ड परीक्षा, आज होगा 10वीं का साइंस पेपर

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड की सोमवार को महत्वपूर्ण विषयों की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। दोनों पालियों में मिलाकर 1,64,746 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कन्नौज में इंटर के पांच फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई जबकि औरैया में इंटर की एक छात्रा को नकल कराते पकड़े जाने पर लिपिक के साथ ही केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। अब तक 26 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है और दस परीक्षार्थी नकल करते पकड़े गए हैं।

1,64,746 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे-

सुबह 8:30 से 11:45 बजे की पाली में इंटर जीव विज्ञान और गणित विषय के 16,74,795 जबकि हाईस्कूल संस्कृत के 250148 कुल 19,24,943 परीक्षार्थियों में से 17,96,078 उपस्थित रहे और 1,28,865 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में दो से 5:15 बजे तक हाईस्कूल संगीत वादन और इंटर चित्रकला व रंजनकला की परीक्षा में पंजीकृत 4,76,643 परीक्षार्थियों में से 440762 उपस्थित और 35881 अनुपस्थित रहे। इस प्रकार दोनों पालियों में मिलाकर 1,64,746 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। सचिव भगवती सिंह के अनुसार जिलों से फोन और ई-मेल से मिली सूचना के मुताबिक परीक्षा के दौरान कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई।

जानें स्टूडेंट्स का रिएक्शन कैसा था-

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट गणित और जीव विज्ञान का पेपर आसान रहा। परीक्षा देकर निकले छात्र-छात्राएं खुशी से चहक रहे थे। ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस की छात्रा अंशु जायसवाल ने कहा कि जीव विज्ञान का पेपर बहुत आसान था। समय से सभी प्रश्न हो गए थे। ज्वाला देवी की ही छात्रा श्रेया केसरवानी ने कहा कि जीव विज्ञान का पेपर बहुत अच्छा गया। बोर्ड वालों ने बहुत अच्छा पेपर बनाया था। पेपर छोटा था समय से हो गया। सीएवी इंटर कॉलेज के छात्र कुश प्रताप सिंह ने बताया कि गणित का पेपर अच्छा गया। सारे प्रश्न हल किए, एक सवाल कठिन था वो भी बाद में कर लिया था। सीएवी के ही गौरव कुमार ने बताया कि गणित का पेपर बहुत अच्छा गया है। एक-दो प्रश्न कठिन थे जिसे नहीं कर सके। सीएवी के अतुल मिश्रा का कहना था कि गणित का पूरा प्रश्नपत्र हल किया है 70-80 नंबर आ जाएंगे। जीआईसी के छात्र प्रियांशु मिश्रा ने बताया कि गणित का पेपर बहुत अच्छा गया।

आज पहली पाली में हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा

आज 4 मार्च2025, मंगलवार को सुबह की पाली में हाईस्कूल विज्ञान और इंटर पाली, अरबी, फारसी व लेखाशास्त्रत्त् विषय की परीक्षा होगी। हाईस्कूल विज्ञान में 27,27,936 जबकि इंटर में 60,701 कुल 27,88,637 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दूसरी पाली में हाईस्कूल कृषि विषय में 27190 और इंटर अर्थशास्त्रत्त् में 2,53,251 कुल 2,79,441 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस प्रकार मंगलवार को 30,68,078 बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।