भारत के चिकन नेक वाले इलाके के पास चीन का खतरनाक प्लान, बांग्लादेश ने दिया मौका
- बंगाल के ये दोनों जिले पूर्वोत्तर भारत के राज्यों को शेष भारत से जोड़ते हैं। ऐसे में एकदम उनके पास ही चीन को एयरफील्ड बनाने की अनुमति देकर बांग्लादेश ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। इस इलाके से चिकन नेक पास में है और भारत की कनेक्टिविटी से लेकर सुरक्षा चिंता तक में इससे इजाफा हुआ है।

बांग्लादेश के लालमोनिरहाट जिले में चीन एयरफील्ड तैयार कर रहा है। यह जानकारी भारत सरकार को मिली है, जिसे लेकर अलर्ट की स्थिति है और पूरी नजर रखी जा रही है। बांग्लादेश का लालमोनिरहाट जिला भारत के उस इलाके से जुड़ा हुआ है, जिसे चिकन नेक कहा जाता है और रणनीतिक लिहाज से बेहद संवेदनशील है। लालमोनिरहाट जिला पश्चिम बंगाल के कूचबिहार और जलपाईगुड़ी से सटा हुआ है। बंगाल के ये दोनों जिले पूर्वोत्तर भारत के राज्यों को शेष भारत से जोड़ते हैं। ऐसे में एकदम उनके पास ही चीन को एयरफील्ड बनाने की अनुमति देकर बांग्लादेश ने भारत की चिंता बढ़ा दी है। इस इलाके से चिकन नेक पास में है और भारत की कनेक्टिविटी से लेकर सुरक्षा चिंता तक में इससे इजाफा हुआ है।
मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में चीन का दौरा किया था। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा है कि इसी दौरान चीनी एयरफील्ड तैयार करने पर बात हुई होगी। हालांकि इस प्रोजेक्ट को लेकर दोनों देशों की वार्ता के आधिकारिक दस्तावेजों में कोई जिक्र नहीं है। लालमोनिरहाट जिले के चिकन नेक के पास स्थित होने और वहीं पर एयरफील्ड बनाए जाने को लेकर चिंताएं जाहिर की जा रही हैं। चीन, पाकिस्तान जैसे देशों की चिकन नेक पर लंबे समय से बुरी नजर रही है। इस इलाके में आबादी का संतुलन भी बीते कुछ दशकों में बिगड़ा है और यह इलाका भारत की सुरक्षा के लिहाज से लगातार संवेदनशील बना हुआ है।
अहम बात यह है कि चिकन नेक का इलाका एक तरफ शेष भारत से पूर्वोत्तर क्षेत्र को जोड़ता है तो वहीं नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और चीन जैसे देशों की सीमा से भी लगता है। यह पश्चिम बंगाल में स्थित एक संकरा सा गलियारा है, जो पूर्वोत्तर को जोड़ता है। यहां भारतीय सेना की अकसर मजबूत उपस्थिति रही है। अब भारत के पूर्वी इलाके के पास चीनी एयरफोर्स का कोई ठिकाना नहीं रहा है, लेकिन अब बांग्लादेश में एय़रफील्ड बनना चिंता की बात होगा। इसका भारत की सुरक्षा पर भी सीधा असर होगा।
सिक्किम और पश्चिम बंगाल के लिए खासतौर पर चिंता की बात होगी, जो इसके एकदम पास स्थित हैं। इस बीच जानकारी मिली है कि मोहम्मद यूनुस के चीन दौरे के बाद अब पाक के विदेश मंत्री इशाक डार ही बांग्लादेश आने वाले हैं। उनसे पहले 17 अप्रैल से विदेश सचिव का दौरा रहेगा। 2012 के बाद यह पहला मौका होगा, जब पाकिस्तान का मंत्री स्तर का कोई व्यक्ति ढाका दौरे पर जाएगा।