Affordable High-Speed Passenger Corridor Proposed Between Prayagraj and Delhi पैसेंजर कॉरिडोर से आसान होगा सफर, बुलेट ट्रेन जैसे अनुभव की तैयारी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAffordable High-Speed Passenger Corridor Proposed Between Prayagraj and Delhi

पैसेंजर कॉरिडोर से आसान होगा सफर, बुलेट ट्रेन जैसे अनुभव की तैयारी

Prayagraj News - प्रयागराज से दिल्ली के बीच एक सस्ती पैसेंजर कॉरिडोर विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे की तरह होगा और यात्रियों को बुलेट ट्रेन जैसी तेज गति का अनुभव देगा, लेकिन लागत और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 7 April 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
पैसेंजर कॉरिडोर से आसान होगा सफर, बुलेट ट्रेन जैसे अनुभव की तैयारी

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। देश में बुलेट ट्रेन और हाई स्पीड रेल कॉरिडोर की दिशा में भले ही अभी शुरुआती कदम उठाए जा रहे हों, लेकिन उत्तर मध्य रेलवे ने इससे भी सस्ती और व्यावहारिक योजना बनाई है। प्रयागराज से दिल्ली के बीच एक ऐसा पैसेंजर कॉरिडोर विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जो एक्सप्रेसवे की तरह होगा और यात्रियों को बुलेट ट्रेन जैसी तेज रफ्तार का अनुभव देगा, लेकिन लागत और किराया बेहद कम रहेगा। प्रयागराज में प्रस्तावित कॉरिडोर एक नया मॉडल पेश करेगा। रेलवे के एक अफसर के अनुसार, एक तटबंध जैसी संरचना पर यह विकसित किया जाएगा, जिसमें केवल ट्रैक बिछाना होगा। बुलेट ट्रेन की तुलना में यह परियोजना काफी सस्ती होगी। जैसे बुलेट ट्रेन में एक किलोमीटर निर्माण पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च होंगे तो वहीं पैसेंजर कॉरिडोर में 30 करोड़ रुपये की बचत होगी। टिकट दरों की बात करें तो, मेट्रो जैसे सिस्टम में जहां किराया छह रुपये प्रति किलोमीटर होगा तो इस पैसेंजर कॉरिडोर में यह मात्र दो रुपये प्रति किलोमीटर रहने की संभावना है। प्रयागराज से दिल्ली के बीच कॉरिडोर बनने के बाद यह ट्रेन सेवा पारंपरिक ट्रेनों की तुलना में आधे समय में यात्रा पूरी करेंगी। इसी तरह इसे अन्य रूटों पर बनाया जा सकेगा। उत्तर मध्य रेलवे इस परियोजना के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भेजने की तैयारी में है। स्वीकृति मिलने पर यह परियोजना देश में सस्ती हाई स्पीड पैसेंजर कॉरिडोर के क्षेत्र में एक नई मिसाल बन सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।