30 hours water crisis in many areas of new and old gurugram gmda tell reason गुरुग्राम के इन इलाकों में बूंद-बूंद को तरसेंगे लोग, 30 घंटे तक नहीं आएगा पानी; GMDA ने क्या बताई वजह, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़30 hours water crisis in many areas of new and old gurugram gmda tell reason

गुरुग्राम के इन इलाकों में बूंद-बूंद को तरसेंगे लोग, 30 घंटे तक नहीं आएगा पानी; GMDA ने क्या बताई वजह

नए और पुराने गुरुग्राम में रहने वाले लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। कई इलाकों में सोमवार सुबह 11 बजे से 30 घंटे तक पेयजल आपूर्ति ठप रहेगी। ये सूचना गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने दी है।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गुरुग्रामMon, 7 April 2025 10:57 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम के इन इलाकों में बूंद-बूंद को तरसेंगे लोग, 30 घंटे तक नहीं आएगा पानी; GMDA ने क्या बताई वजह

नए और पुराने गुरुग्राम में रहने वाले लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। कई इलाकों में सोमवार सुबह 11 बजे से 30 घंटे तक पेयजल आपूर्ति ठप रहेगी। ये सूचना गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने जारी करते हुए लोगों से दोनों दिन पानी का संभलकर इस्तेमाल करने की सलाह दी है। जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता अभिनव वर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह से पेयजल आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। मंगलवार शाम पांच बजे के बाद पेयजल आपूर्ति को बहाल किया जाएगा।

किन इलाकों में नहीं आएगा पानी

इस दौरान सेक्टर-चार, पांच, सात, नौ, 11, 12 के अलावा मदनपुरी, न्यू कॉलोनी, ज्योति पार्क, अर्जुन नगर, रामनगर, देवीलाल कॉलोनी, अंबेडकर नगर, फिरोजगांधी कॉलोनी के अलावा दयानंद कॉलोनी, लक्ष्मण विहार, छोटी माता, राजीव नगर, गुड़गांव गांव बूस्टिंग स्टेशन से जुड़ी कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। सेक्टर-81 से लेकर 115 तक पेयजल की सप्लाई नहीं होगी। वर्मा ने बताया कि गांच चंदू बुढेड़ा, धनकोट, सेक्टर-10, 33, 37डी, 38 के अलावा सेक्टर-51 के बूस्टिंग स्टेशन से जुड़े क्षेत्रों सेक्टर-42 से लेकर 74 और गांव बादशाहपुर में पेयजल सप्लाई करीब 12 घंटे तक बंद रहेगी।

क्यों की जा रही पेयजल आपूर्ति बंद

चंदू बुढेड़ा में करीब 70 करोड़ रुपये की लागत से 100 एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता का नया जल शोधन संयंत्र बनकर तैयार हो चुका है। ऐसे में इस जल शोधन संयंत्र से 1600 एमएम की पानी की पाइप लाइन को जोड़ना है। यह कार्य किया जाएगा। अगले 15 दिन के अंदर नवनिर्मित जल शोधन संयंत्र को ट्रायल के लिए शुरू कर दिया जाएगा। नए संयंत्र के बनने के बाद गुरुग्राम में पानी की सप्लाई 570 एमएलडी से बढ़कर 670 एमएलडी पहुंच जाएगी।