BJP worker rams car into bike, Congress leader killed in Kondagaon Chhattisgarh CG:भाजपा नेता की कार की टक्कर से कांग्रेस लीडर की मौत, भाभी घायल; सरपंच का चुनाव हार गया था आरोपी, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़BJP worker rams car into bike, Congress leader killed in Kondagaon Chhattisgarh

CG:भाजपा नेता की कार की टक्कर से कांग्रेस लीडर की मौत, भाभी घायल; सरपंच का चुनाव हार गया था आरोपी

  • मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा, 'पुरेंद्र कौशिक उससे बदला लेना चाहता था और पंचायत चुनाव में हार के बाद उसने भोयर को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। जिसके बाद शुक्रवार को मौका मिलते ही कौशिक ने उसकी हत्या कर दी।'

Sourabh Jain पीटीआई, कोण्डागांव, छत्तीसगढ़Sat, 19 April 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
CG:भाजपा नेता की कार की टक्कर से कांग्रेस लीडर की मौत, भाभी घायल; सरपंच का चुनाव हार गया था आरोपी

छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में स्थानीय भाजपा नेता की कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से उस पर सवार स्थानीय कांग्रेस नेता की मौत हो गई, जबकि उनकी एक रिश्तेदार घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार शाम डोगरी गुडा गांव के पास हुई, जिसमें कांग्रेस नेता हेमंत भोयर की मौत हो गई, जबकि उनकी भाभी घायल हो गईं। भाजपा के जिस नेता की कार से यह हादसा हुआ, उसने सरपंच पद का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह कांग्रेस नेता की भाभी से हार गया था। मृतक के परिवार का आरोप है कि पंचायत चुनाव में मिली हार के बाद रंजिश के चलते भाजपा नेता ने भोयर की हत्या कर दी। हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता पुरेंद्र कौशिक को हिरासत में ले लिया है।

हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हेमंत भोयर और उनकी भाभी चंपी देवी बाइक से स्थानीय बाजार जा रहे थे, तभी भाजपा कार्यकर्ता पुरेंद्र कौशिक ने अपनी कार से उनके वाहन में टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 साल के भोयर युवा कांग्रेस के नेता थे और वह मुलमुला गांव पंचायत के पंच थे। वहीं उसके साथ बाइक पर बैठीं उनकी भाभी चंपी देवी सरपंच थीं। भाजपा के जिस नेता ने अपनी कार से बाइक को टक्कर मारी उस पुरेंद्र कौशिक ने मुलमुला गांव के सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ा था, लेकिन वह चंपी से चुनाव हार गया था।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान भोयर की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को हिरासत में ले लिया, लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं किया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल जांच चल रही है। इस हादसे को लेकर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मृतक हेमंत भोयर का शव सड़क पर रखकर चक्काजाम किया। वे आरोपी भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा, 'पुरेंद्र कौशिक उससे बदला लेना चाहता था और पंचायत चुनाव में हार के बाद उसने भोयर को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी। जिसके बाद शुक्रवार को मौका मिलते ही कौशिक ने उसकी हत्या कर दी।'

घटना के विरोध में भोयर के परिवार और कांग्रेस कार्यकर्तायों ने शुक्रवार रात पुलिस थाने में इकट्ठा होकर कौशिक की गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल और राष्ट्रीय राजमार्ग के सामने धरना भी दिया और आरोप लगाया कि भोयर की हत्या पूर्व नियोजित थी। पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने आरोप लगाया कि कौशिक ने भोयर की हत्या की और गांव के सरपंच को घायल कर दिया। स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के तीव्र विरोध के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।