Chhattisgarh Government offer to Naxalites surrender bring LMG and get Rs 5 lakhs, what other reward package छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को सरकार का ऑफर, LMG लाएं 5 लाख पाएं, सरेंडर पर और क्या इनामी पैकेज, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh Government offer to Naxalites surrender bring LMG and get Rs 5 lakhs, what other reward package

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को सरकार का ऑफर, LMG लाएं 5 लाख पाएं, सरेंडर पर और क्या इनामी पैकेज

छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद जड़ से खत्म करने को सरकार बड़ा ऑफर लेकर आई है। सरकार हिंसा का रास्ता छोड़कर सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सुरक्षा के साथ-साथ लाखों रुपये की प्रोत्साहन राशि देने जा रही है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार- व्यवसाय से जोड़ा जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSun, 13 April 2025 09:31 AM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को सरकार का ऑफर, LMG लाएं 5 लाख पाएं, सरेंडर पर और क्या इनामी पैकेज

छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद जड़ से खत्म करने को सरकार बड़ा ऑफर लेकर आई है। सरकार हिंसा का रास्ता छोड़कर सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सुरक्षा के साथ-साथ लाखों रुपये की प्रोत्साहन राशि देने जा रही है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार- व्यवसाय से जोड़ा जाएगा। इस नई नीति के जरिये सरकार नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में लाकर उन्हें सामान्य जिंदगी जीने का अवसर देने जा रही है। नई नीति में सरेंडर करने वाले नक्सलियों और उनके परिवार के प्रति संवेदनशील पहल करते हुए विष्णुदेव साय सरकार ने ऐसे ऑफर शुरू किए हैं।

''छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण, पीड़ित राहत-पुनर्वास नीति 2025'' को लागू करना छत्तीसगढ़ सरकार की राज्य में शांति बहाली, विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कहना है कि जो हथियार छोड़ेंगे, उन्हें भय नहीं, बल्कि सम्मान मिलेगा। वर्षों से जंगल-जंगल भटक रहे युवा जो किसी भ्रम या दबाववश नक्सली संगठन में शामिल हो गए हैं, उनके लिए यह नीति एक नया जीवन शुरू करने का अवसर है। आत्मसमर्पण कर वे न केवल खुद का, बल्कि अपने परिवार और समाज का भविष्य भी सुरक्षित कर सकते हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि हिंसा किसी समस्या के समाधान का रास्ता नहीं है। हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने वाले नक्सलियों को सुरक्षित भविष्य और रोजगार देने हमारी सरकार हरसंभव मदद करेगी। बता दें कि इससे पहले नक्सल मुक्त गांव को 1 करोड़ देने की घोषणा की गई है।

इन हथियारों पर इतना इनाम

नई नीति में हथियारों के साथ सरेंडर करने वाले नक्सलियों को सरकार ने लाखों रुपये मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। एलएमजी के साथ सरेंडर करने वाले नक्सली को 5 लाख रुपये मुआवजे के तौर मिलेंगे। इसी तरह एके-47, त्रिची असॉल्ट राइफल पर 4 लाख रुपये, मोर्टार पर 2.50 लाख रुपये, एसएलआर- इंसास रायफल पर 2 लाख रुपये, एक्स 95 असाल्ट राइफल, एमपी-9 टेक्टिल पर 1.50 लाख रुपये, थ्री नॉट थ्री राइफल पर 1 लाख रुपये, एक्स-कैलिबर पर 75 हजार रुपये और यूबीजीएल अटेचमेंट पर 40 हजार रुपये, 315/12 बोर बंदुक पर 30 हजार रुपये, ग्लॉक पिस्टल पर 30 हजार रुपये के साथ ही अन्य छोटे हथियारों जैसे कार्बाइन, रिवॉल्वर, वायरलेस, डेटोनेटर आदि पर भी मुआवजा राशि का प्रावधान है।

विस्फोटक का पता बताइए और इनाम पाइए

हर सरेंडर नक्सली भले ही उसके पास हथियार हों या न हों, उसे 50 हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यदि कोई सरेंडर करने वाला नक्सली, नक्सलियों द्वारा छिपाए गए आईईडी या विस्फोटकों की सूचना देकर उन्हें बरामद कराता है तो उसे 15,000 से 25,000 तक की अतिरिक्त राशि दी जाएगी। बड़े हथियार डंप या विस्फोटक सामग्री की जानकारी देने पर एक लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा। सरेंडर नक्सली यदि विवाह करने का इच्छुक हैं तो उसको एक लाख की विवाह अनुदान राशि भी दी जाएगी। यदि पति और पत्नी दोनों आत्मसमर्पित नक्सली हैं तो उन्हें एक इकाई मानते हुए यह लाभ दिया जाएगा।

मनपसंद रोजगार भी देगी सरकार

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा घोषित इनामी सूची में शामिल नक्सली के सरेंडर पर उन्हें पूरी इनामी राशि नियमों के अनुसार दी जाएगी। राज्य सरकार की इस नीति के साथ-साथ भारत सरकार की पुनर्वास योजनाओं का लाभ भी आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिलेगा। इस नीति में यह सुनिश्चित किया गया है कि उन्हें समाज में दोबारा स्थापित होने के लिए हरसंभव मदद मिले। सरेंडर करने वाले नक्सली को सिर्फ प्रोत्साहन राशि, मुआवजा, ईनाम ही न मिलेगा बल्कि उसे इसके साथ शिक्षा, पसंद के अनुसार रोजगार-व्यवसाय के लिए कौशल प्रशिक्षण, स्वरोजगार और सामाजिक सम्मान भी मिले।

रिपोर्ट संदीप दीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।