chhattisgarh mausam ka hal heat wave alert for 2 days rainfall aand high speed wind after 1 april छत्तीसगढ़ में 2 दिन हीट वेव का अलर्ट, 1 अप्रैल को बदलेगा मौसम, कई जिलों में अंधड़ के साथ होगी बारिश, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh mausam ka hal heat wave alert for 2 days rainfall aand high speed wind after 1 april

छत्तीसगढ़ में 2 दिन हीट वेव का अलर्ट, 1 अप्रैल को बदलेगा मौसम, कई जिलों में अंधड़ के साथ होगी बारिश

  • Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के मौसम पर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग ने 2 दिन के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ अंधड़ चलने की संभावना है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSun, 30 March 2025 02:30 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में 2 दिन हीट वेव का अलर्ट, 1 अप्रैल को बदलेगा मौसम, कई जिलों में अंधड़ के साथ होगी बारिश

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में अब भीषण गर्मी पड़ने लगी है। दिन के समय में सूरज की गर्मी भी चुभने लगी है। एक दिन पहले रायपुर में दिन का पारा 40.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.6 डिग्री से अधिक है। न्यूनतम तापमान भी 27.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह पारा सामान्‍य से 4.7 डिग्री ज्‍यादा है। मौसम विभाग ने आज मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में गर्म दिन होने का अलर्ट जारी किया है। 31 मार्च को दिन में तेज गर्मी पड़ेगी और शाम तक मौसम में बदलाव होगा।

मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ में 30 और 31 मार्च यानी दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसके बाद 1 अप्रैल और 2 अप्रैल को तापमान में 2 से 3°C की गिरावट होने की संभावना है। मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में दिन में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। एक दिन पहले रायपुर में 40.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है। यह प्रदेश में इस वर्ष का अब तक सबसे ज्यादा तापमान है।

तीन अप्रैल से फिर बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल में छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव हो सकता है। 1 और 2 अप्रैल को तेज हवा के साथ हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। प्रदेश में बादल और बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। इसके बाद मौसम में फिर बदलाव होगा और तापमान में वृद्धि होगी। प्रदेश के मध्य भागों में गर्मी बढ़ेगी और तापमान ऊपर चढ़ेगा। रायपुर, दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, बेमेतरा में तापमान बढ़ेगा।

इन इलाकों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 1 और 2 अप्रैल को दुर्ग, बस्तर संभाग और अन्य क्षेत्रों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। 1 अप्रैल को दुर्ग संभाग के खैरागढ़, छुईखदान, गंडई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, अंबागढ़ चौकी और बस्तर संभाग के कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर इलाके में बारिश की संभावना है। 2 अप्रैल को दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, दंतेवाड़ा, बीजापुर में बारिश के आसार हैं।

(रिपोर्ट- संदीप दीवान)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।