chhattisgarh weather update yellow and orange alert issue by IMD छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान के साथ बर्फबारी, कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट; अभी 5 दिन राहत नहीं, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़chhattisgarh weather update yellow and orange alert issue by IMD

छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान के साथ बर्फबारी, कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट; अभी 5 दिन राहत नहीं

chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ में पिछले पांच दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। खासकर बस्तर और सरगुजा संभाग में मौसम बहुत ही सुहाना हो गया है। दुर्ग संभाग के कबीरधाम में ओलावृष्टि हुई है। मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए यलो और 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, रायपुरSun, 13 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान के साथ बर्फबारी, कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट; अभी 5 दिन राहत नहीं

chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ में पिछले पांच दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। खासकर बस्तर और सरगुजा संभाग में मौसम बहुत ही सुहाना हो गया है। दुर्ग संभाग के कबीरधाम जिले में ओलावृष्टि हुई है। मौसम विभाग ने 20 जिलों के लिए यलो और 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है।

बता दें कि शनिवार को जगदलपुर में भी ओलावृष्टि हुई थी। रविवार को कोंडगांव और कबीरधाम जिले में ओलावृष्टि हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने कबीरधाम, मुंगेली बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, सुकमा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बालोद, बलौदा बाजार, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर, जशपुर, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, और सरगुजा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट रात 9 से 10 बजे तक के लिए जारी किया गया है।

मौसम विभाग पिछले पांच दिनों से अलग अलग जिलों के लिए अलर्ट जारी कर रहा है। मौसम में आए बदलाव से मौसम सुहाना हो गया है। दिन में हल्की गर्मी और रात में ठंडी हवाएं चल रही है। मौसम विभाग ने एक- दो दिन प्रदेश के अनेक हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी, माध्यम बारिश और तेज हवा चलने की संभावना जताई है।

बता दें कि 13 अप्रैल को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। बस्तर संभाग विशेष रूप से कोंडागांव में तेज आंधी-तूफान और ओलावृष्टि देखने को मिली। कई घरों के छप्पर उड़ गए और सड़कों पर पानी भर गया। वहीं, सरगुजा संभाग में भी गरज-चमक के साथ बारिश हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, 14 अप्रैल से प्रदेश में मौसम संबंधी गतिविधियों में और तेजी आने की संभावना है। अगले 5 दिनों तक प्रदेश में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

रिपोर्ट: संदीप दीवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।