आकाश चोपड़ा ने चयन पर उठाए सवाल, वॉशिंगटन सुंदर को नजरअंदाज किए जाने पर भड़के
- आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारतीय टीम स्पिनर को अंतिम-11 में मौका दे रही है लेकिन उन्हें मैच के दौरान सही से इस्तेमाल नहीं कर रही है। उन्होंने चयन पर सवाल खड़े किए हैं।

भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा। लगातार दो मैच जीतने वाली भारतीय टीम राजकोट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी। हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में टीम चयन को लेकर चिंता जताई है। चोपड़ा का मानना है कि भारत ने अपनी टीम की गहराई का सही उपयोग नहीं किया है, जिसके कारण टीम का प्रदर्शन निरंतर नही रहा है।
अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने शुरुआती दो मैचों में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी लेकिन तीसरे मैच में वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट लेकर गेंद से कमाल करके दिखाया। चोपड़ा को इस बात की चिंता है कि भारत ने वॉशिंगटन सुंदर का सही से इस्तेमाल नहीं किया, जोकि पिछले दो मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं लेकिन मुश्किल से उन्हें गेंद मिली है।
आकाश चोपड़ा ने कहा, ''आप कह रहे हैं कि आपको चार स्पिनर चाहिए। मैं सहमत हूं कि आपको चार स्पिनर चाहिए लेकिन क्या आप स्पिन के 16 ओवर करवा रहे हैं? आपने वो भी नहीं किया। आपने वॉशिंगटन से सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी कराई। आप सिर्फ एक ओवर के लिए किसी को टीम में नहीं रख सकते। ये अजीब है।''
चोपड़ा ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम सही टीम का चयन कर रहे हैं। अर्शदीप सिंह पहले खेल रहे थे और हार्दिक पांड्या उनके साथ थे। फिर मोहम्मद शमी खेले और हार्दिक भी उनके साथ थे। ऐसा नहीं है कि इस टीम में कोई अन्य तेज गेंदबाज नहीं है, लेकिन आप किसी भी तेज गेंदबाज को नहीं खिलाना चाहते।"