ind vs eng Mohammed Shami goes wicket less on come back after 14 months against england in 3rd t20i 14 महीने बाद मोहम्मद शमी की फीकी वापसी, रन लुटाए और विकेट भी नहीं मिला, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs eng Mohammed Shami goes wicket less on come back after 14 months against england in 3rd t20i

14 महीने बाद मोहम्मद शमी की फीकी वापसी, रन लुटाए और विकेट भी नहीं मिला

  • राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में मोहम्मद शमी ने करीब 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी। हालांकि पहले मैच में वह विकेट नहीं हासिल कर सके और तीन ओवर में 25 रन लुटाए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on
14 महीने बाद मोहम्मद शमी की फीकी वापसी, रन लुटाए और विकेट भी नहीं मिला

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच के दौरान लय में नहीं दिखे। शमी से उम्मीद से ज्यादा महंगे रहे और प्रमुख गेंदबाज होने के बावजूद अपने कोटे के पूरे ओवर भी नहीं डाल सके। मोहम्मद शमी ने नवंबर 2023 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था, उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ करीब 14 महीने बाद उनकी भारतीय प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई। हालांकि कमबैक पर शमी पुराने अंदाज में नहीं दिखे।

भारतीय टीम में लंबे समय के बाद मोहम्मद शमी की वापसी हुई। तीसरे मैच से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को आराम दिया गया है। 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में भारत के लिए आखिरी मैच खेलने वाले शमी ने कुछ महीने से काफी घरेलू क्रिकेट खेला है और अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका मिला है। शमी मैच के दौरान भारत के विकेट नहीं दिला सके।

ये भी पढ़ें:स्टीव स्मिथ का अधूरा सपना हुआ पूरा, 10 हजार रन बनाने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई बने

मोहम्मद शमी ने राजकोट में खेले गए तीसरे मैच के दौरान 25 रन खर्च किए और विकेट नहीं हासिल कर सके। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ आसानी से रन बनाए। अंतिम एकादश में एकमात्र विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह की जगह लेने वाले शमी ने पहला ओवर डाला। उन्होंने पहले स्पैल में दो ओवर में 15 रन दिये और 19वें ओवर में वापसी करके 11 रन दिये। उन्होंने 140 किमी की रफ्तार से गेंद डालकर अपनी फिटनेस को लेकर चिंताओं को दूर किया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, "मुझे यकीन है कि शमी आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |