Ab kya pride Wasim Akram angry on pakistan poor performance in champions trophy 2025 लाइव शो में वसीम अकरम ने खोया आपा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के प्रदर्शन से तिलमिलाए, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ab kya pride Wasim Akram angry on pakistan poor performance in champions trophy 2025

लाइव शो में वसीम अकरम ने खोया आपा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के प्रदर्शन से तिलमिलाए

  • पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का मानना है कि अगर पाकिस्तान की टीम क्वालीफाई की होती तो ये गर्व करने वाली बात होती लेकिन अभी इसका कुछ मतलब नहीं है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
लाइव शो में वसीम अकरम ने खोया आपा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के प्रदर्शन से तिलमिलाए

मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच गुरुवार को लगातार बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया। पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों अपने पहले दो ग्रुप मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इस तरह दोनों टीमों ने अंक बांटकर अपना अभियान निराशाजनक तरीके से समाप्त किया। 29 साल बाद आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहे पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच से थी। जिसमें वह जीत दर्ज करके फैंस को थोड़े खुशी देना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने पाकिस्तान के प्रदर्शन पर एक बार निराशा जाहिर की है।

इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। गुरुवार को एक शो के दौरान पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम से पूछा गया कि क्या खेलने में गर्व की बात होती है, तो इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने गुस्से में कहा, “कौन सा गर्व? मैंने तुमसे कहा था कि मुझसे यह सवाल मत पूछो।”

ये भी पढ़ें:मैक्सवेल के सवाल पर भड़के अफगान कप्तान, कहा- पूरी ऑस्ट्रेलिया के लिए प्लान बनाया

अकरम ने कहा, ''गर्व तब होता जब आप क्वालीफाई करते। अब गर्व का क्या मतलब है? इसके बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों को घर जाना होगा।'' वकार यूनुस से भी यही सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम अपने गौरव के लिए खेल रहे हैं। टूर्नामेंट खत्म हो गया है, लेकिन क्रिकेट अभी खत्म नहीं हुआ है। मेरा कहना है कि आप उम्मीद नहीं खो सकते। अभी बहुत काम किया जाना बाकी है। मुझे यकीन है कि इस टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बैठकर तय करेगा कि हम कहां जा रहे हैं, क्या कमी रह गई है और क्या किया जाना चाहिए।"

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |