Abhishek Sharma Himself Reveals the Mystery Chit Secret Says I usually wake up and write down with fever for Four days मैं सुबह जागता हूं तो...अभिषेक शर्मा ने खुद ही खोला 'मिस्ट्री पर्ची' का राज, चार दिन तक बुखार से जूझे, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Abhishek Sharma Himself Reveals the Mystery Chit Secret Says I usually wake up and write down with fever for Four days

मैं सुबह जागता हूं तो...अभिषेक शर्मा ने खुद ही खोला 'मिस्ट्री पर्ची' का राज, चार दिन तक बुखार से जूझे

  • अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 में तूफानी सेंचुरी जड़ने के बाद एक पर्ची दिखाई थी, जिसकी काफी चर्चा हो रही। एसआरएच के ऑलराउंडर अभिषेक ने खुद ही 'मिस्ट्री पर्ची' का राज खोला है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 04:53 PM
share Share
Follow Us on
मैं सुबह जागता हूं तो...अभिषेक शर्मा ने खुद ही खोला 'मिस्ट्री पर्ची' का राज, चार दिन तक बुखार से जूझे

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से ऐतिहासिक जीत दिलाई। एसआरएच ने 246 रनों का टारगेट 9 गेंद बाकी रहते चेज किया। यह आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी सबसे बड़ी जीत है। एसआरएच के सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने शनिवार को हैदराबाद के मैदान पर 55 गेंदों में 14 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 141 रनों की पारी खेली। उन्होंने महज 40 गेंदों में शतक कंप्लीट कर लिया था। अभिषेक ने सेंचुरी सेलिब्रेशन के दौरान एक पर्ची जेब से निकालकर दिखाई थी, जिसकी काफी चर्चा हो रही। उन्होंने खुद ही 'मिस्ट्री पर्ची' का रोज खोला है।

अभिषेक की पर्ची पर लिखा था, ''यह पारी ऑरेंज आर्मी (सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस) को समर्पित है।'' बता दें कि अभिषेक मौजूदा सीजन में पांच मैचों में कोई खास धमाल नहीं मचा पाए थे लेकिन छठे मुकाबले में गर्दा उड़ा दिया। उन्हें हैदराबाद वर्सेस पंजाब मैच से पहले चार दिनों तक चार दिन बुखार से जूझना पड़ा। एसआरएच को पीबीकेएस मैच से पहले छह दिन का ब्रेक मिला था। अभिषेक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो जब भी मैं सुबह जागता हूं तो कुछ ना कुछ लिखता हूं। आज मेरे मन में ऐसा ही विचार आया कि अगर मैं कुछ खास करता हूं तो उसे ऑरेंज आर्मी को समर्पित करूंगा। सौभाग्य से आज का दिन मेरा था।''

ये भी पढ़ें:IPL में सबसे लंबे छक्के जड़ने वाले 5 प्लेयर, अभिषेक जैसा हवाई फायर किसी का नहीं

अभिषेक ने साथ ही बताया कि जब वह रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे तो पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव लगातार उनका हौसला बढ़ा रहे थे। उन्होंने कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो मैं चार दिन से बीमार था। मुझे बुखार था लेकिन मैं खुशनसीब हूं कि मेरे आस-पास युवराज सिंह और सूर्यकुमार जैसे लोग हैं जो लगातार फोन करके मेरा हौसला बढ़ाते रहे।'' 24 वर्षीय प्लेयर ने कहा, ''क्योंकि वे जानते हैं कि मैं इस तरह की पारी खेल सकता हूं लेकिन जब आप रन नहीं बना पा रहे होते हो तो आप खुद पर संदेह करने लग जाते हो। लेकिन उन्हें मुझ पर पूरा भरोसा था और जब आपके आसपास आप पर भरोसा करने वाले लोग होते हैं तो आप भी खुद पर विश्वास करना शुरू कर देते हैं। इसलिए यह मेरे लिए केवल एक पारी की बात थी।''

ये भी पढ़ें:‘चेले’ अभिषेक की सेंचुरी ने हिलाया युवराज का दिमाग, बोले- ये बात हजम नहीं हुई
ये भी पढ़ें:अभिषेक की पहली सेंचुरी का जवाब नहीं, PBKS को रौंदकर लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

अभिषेक ने स्वीकार किया कि उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था। उन्होंने कहा, ''अगर मैं नहीं कहूंगा तो यह झूठ होगा। निश्चित तौर पर तीन चार पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने का दबाव था, विशेष कर तब जब कि आपकी टीम लगातार हार रही हो। लेकिन टीम का हर खिलाड़ी लगातार चार मैच में हार के बाद वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध था।'' आईपीएल 2024 की उपविजेता एसआरएच ने 18वें सीजन में जीत का साथ आगाज किया था। इसके बाद, पैट कमिंस की अगुवाई वाली हैदराबाद टीम को लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद फिलहाल अंक तालिका में दो जीत के बाद आठवें पायदान पर है।