Ajit Agarkar told to ignore Ishan Kishan no need to think of anybody other than Rishabh Pant says Mohammad Kaif अजीत अगारकर को मिली ईशान किशन को नजरअंदाज करने की सलाह, 'ऋषभ पंत के अलावा किसी और के बारे में...', Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ajit Agarkar told to ignore Ishan Kishan no need to think of anybody other than Rishabh Pant says Mohammad Kaif

अजीत अगारकर को मिली ईशान किशन को नजरअंदाज करने की सलाह, 'ऋषभ पंत के अलावा किसी और के बारे में...'

  • चीफ सिलेक्टर अजीत अगारकर को ईशान किशन को नजरअंदाज करने की सलाह दी गई है। मोहम्मद कैफ ने साफ कहा है कि ऋषभ पंत के अलावा किसी और के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है, खासकर टेस्ट क्रिकेट में।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Sep 2024 06:59 AM
share Share
Follow Us on
अजीत अगारकर को मिली ईशान किशन को नजरअंदाज करने की सलाह, 'ऋषभ पंत के अलावा किसी और के बारे में...'

टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगारकर को भारत के ही एक पूर्व क्रिकेटर ने सलाह दी है कि टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। मोहम्मद कैफ ने बिना नाम लिए कह दिया है कि टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल के लिए ईशान किशन को नजरअंदाज किया जाना चाहिए। भले ही उन्होंने बूची बाबू टूर्नामेंट के बाद दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे दौर में शतक जड़ा हो। फिलहाल के लिए ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के विकल्प टेस्ट क्रिकेट में हैं।

पंत और जुरेल को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। वहीं, ईशान किशन को दलीप ट्रॉफी में दमदार वापसी करने के बाद ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में जगह मिली है, जिसमें ध्रुव जुरेल भी होंगे, लेकिन ये इस बात पर निर्भर करेगा कि टेस्ट मैच कब तक चलेगा और क्या वे उस मैच में खेलेंगे? एक अक्तूबर से ईरानी कप का मुकाबला होगा, जिसमें ध्रुव जुरेल भी खेल सकते हैं। वैसे भी टीम इंडिया के पास बैकअप कीपर के तौर पर केएल राहुल होंगे और फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत ही खेलेंगे।

 

ये भी पढ़ें:आखिरकार टूट गया ऑस्ट्रेलिया का वनडे मैच जीतने का सिलसिला, इंग्लैंड को मिली जीत

मोहम्मद कैफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, "पिछली बार जब इंग्लैंड भारत दौरे पर आया था तो ऋषभ पंत टीम में नहीं थे। पंत भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं, नंबर 5-6 पर आकर उन्होंने कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं, गाबा में खेली गई पारी से बड़ी कोई पारी नहीं है, जिसे सभी याद करते हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में भी मुश्किल परिस्थितियों में शतक जडे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि ऋषभ पंत, आंकड़ों के हिसाब से, टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे उपयुक्त विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, यह उनका बेस्ट फॉर्मेट है। भारतीय थिंक टैंक को ऋषभ पंत के अलावा किसी और के बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं है।"