David Warner named captain of Karachi Kings For PSL 2025 Replaces Shan Masood IPL में रुसवाई के बाद PSL में कप्तान बने डेविड वॉर्नर, कराची किंग्स ने शान मसूद को कहा- थैंक्यू, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़David Warner named captain of Karachi Kings For PSL 2025 Replaces Shan Masood

IPL में रुसवाई के बाद PSL में कप्तान बने डेविड वॉर्नर, कराची किंग्स ने शान मसूद को कहा- थैंक्यू

  • डेविड वॉर्नर को कराची किंग्स का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आगाज 11 अप्रैल से होने जा रहा है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
IPL में रुसवाई के बाद PSL में कप्तान बने डेविड वॉर्नर, कराची किंग्स ने शान मसूद को कहा- थैंक्यू

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 10वें सीजन का आगाज 11 अप्रैल से होने जा रहा है। पीएसएल 2025 से पहले कराची किंग्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। कराची ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। फ्रेंचाइजी ने शान मसूद को 'थैंक्यू' बोल दिया, जिन्होंने पिछले सीजन में कराची टीम की कमान संभाली थी। वॉर्नर पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।

38 वर्षीय वॉर्नर को पिछले साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में रुसवाई मिली थी। उन्हें ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला। उनका नीलामी में बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था मगर किसी भी आईपीएल फ्रेंजाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में वॉर्नर ने पीएसएल के ड्राफ्ट में अपना नाम भेजा, जहां कराची ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। कराची किंग्स के मालिक सलमान इकबाल ने वॉर्नर को कप्तान सौंपने पर खुशी का इजहार किया है।

ये भी पढ़ें:डेविड वॉर्नर के साथ ये क्या हो गया, बल्ला टूटने के बाद सिर में लगा; बाल-बाल बचे

इकबाल ने कहा, “हम डेविड वॉर्नर का नए कप्तान के रूप में कराची किंग्स परिवार में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं। एक लीडर और मैच विजेता के रूप में उनका ट्रैक रिकॉर्ड पीएसएल 10 के लिए हमारे विजन से पूरी तरह मेल खाता है। वहीं, हम पिछले सीजन में शान मसूद के योगदान के लिए सराहना करते हैं। एक मजबूत नींव रखने में उनके प्रयास महत्वपूर्ण थे। हमें टीम में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उनसे काफी उम्मीदें हैं।”

ये भी पढ़ें:वॉर्नर के कमेंट से चिढ़े लाबुशेन, कहा- मैं यहां सबको खुश करने के लिए नहीं हूं

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके वार्नर को टी20 क्रिकेट का जबर्दस्त अनुभव है। उन्होंने आईपीएल, बिग बैश लीग (बीबीएल) सहित विभिन्न लीगों में कप्तानी की है। वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। उन्होंने 399 टी20 मैचों में 37.00 की औसत से 12913 रन बनाए हैं, जिसमें आठ शतक और 108 अर्धशतक शामिल हैं।