ODI क्रिकेट में नहीं दिखा इंग्लैंड का बैजबॉल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम ने बनाए 315 रन
- इंग्लैंड ने ODI क्रिकेट में बैजबॉल नहीं दिखाई, जबकि टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम 315 रन बनाने में सफल जरूर हुई, लेकिन सभी विकेट खो दिए। आखिरी ओवर की दो गेंद बाकी रहीं।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत आज यानी 19 सितंबर से हो चुकी है। पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 315 रन बनाए। टीम ने 300 प्लस का स्कोर जरूर बनाया, लेकिन इसमें बैजबॉल की झलक देखने को नहीं मिली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम 49.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बने डकेट ने बनाए, जो शतक से चूक गए।
इंग्लैंड की टीम के कप्तान हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और टीम 49.4 ओवर में 315 रन बनाने में सफल हुई। ऑस्ट्रेलिया के सामने 316 रनों का टारगेट जरूर है, लेकिन टीम ने बैजबॉल क्रिकेट नहीं खेली। ब्रेंडन मैकुलम अब टेस्ट टीम के बाद इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम के हेड कोच बन गए हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि बैजबॉल क्रिकेट यानी तूफानी क्रिकेट अब वनडे और टी20 क्रिकेट में भी देखने को मिलेगी, लेकिन उनकी कोचिंग में खेले गए पहले वनडे मैच में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।
इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाज 100 के आसपास के स्ट्राइक रेट से खेलते नजर आए। बेन डकेट ने 91 गेंदों में 96 रन बनाए, जबकि विल जैक्स ने 56 गेंदों में 62 रन बनाए। 31 गेंदों में 39 रन कप्तान हैरी ब्रूक ने बनाए। ब्रूक ने भले ही 125 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, लेकिन बाकी के सभी बल्लेबाज 110 या इससे भी कम के स्ट्राइक रेट से रन बनाने में सफल रहे। जैमी स्मिथ ने 19 गेंदों में 23 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 120 से ज्यादा का था। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन-तीन विकेट एडम जैम्पा और मार्नस लाबुशेन ने चटकाए।