hard to describe that feeling Shubman Gill on Champions Trophy win with Rohit sharma and Virat kohli वर्ल्ड कप की हार और चैंपियंस ट्रॉफी, शुभमन गिल ने ताजा की यादें; रोहित शर्मा-विराट कोहली पर यह कहा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़hard to describe that feeling Shubman Gill on Champions Trophy win with Rohit sharma and Virat kohli

वर्ल्ड कप की हार और चैंपियंस ट्रॉफी, शुभमन गिल ने ताजा की यादें; रोहित शर्मा-विराट कोहली पर यह कहा

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने एक हालिया इंटरव्यू में चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत को लेकर बात की है। इसमें गिल ने क्रिकेट से जुड़ी तमाम यादें भी शेयर की हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 April 2025 04:21 PM
share Share
Follow Us on
वर्ल्ड कप की हार और चैंपियंस ट्रॉफी, शुभमन गिल ने ताजा की यादें; रोहित शर्मा-विराट कोहली पर यह कहा

भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने एक हालिया इंटरव्यू में चैंपियंस ट्रॉफी में मिली जीत को लेकर बात की है। हॉलीवुड रिपोर्टर ने गिल का इंटरव्यू किया है। इसमें गिल ने क्रिकेट से जुड़ी तमाम यादें भी शेयर की हैं। इन यादों में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की हार और चैंपियंस ट्रॉफी की जीत शामिल है। इसके अलावा गिल ने यह भी बताया है क्रिकेट की उनकी शुरुआती यात्रा कैसी रही। अपने इस इंटरव्यू में युवा भारतीय क्रिकेटर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भी चर्चा की है।

यह सपने जैसा
इस इंटरव्यू में गिल से पूछा गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी को उठाने की फीलिंग कैसी थी। इसके जवाब में गिल ने कहाकि इस फीलिंग को शब्दों में बयां कर पाना काफी मुश्किल था। उन्होंने कहाकि मैंने तो बस सपना ही देखा था कि भारत के लिए खेलूंगा। आईसीसी ट्रॉफी जीतूंगा। लेकिन हकीकत में विराट भाई और रोहित भाई साथ ऐसा करना यकीनन बहुत बड़ी बात है। गिल ने कहाकि मैं इन लोगों को खेलते देखकर बड़ा हुआ हूं। ऐसे में इन लोगों के साथ ट्रॉफी जीतना अपने आप में बेहद खास है। उन्होंने कहाकि यह लोग मेरे आदर्श रहे हैं। ऐसे में इनके साथ खेलना और जीतना बहुत मायने रखता है।

हम सबसे बेहतरीन टीम थे
शुभमन गिल से पूछा गया था कि वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार और चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बीच उन्होंने अपने अंदर क्या-क्या बदलाव किए। गिल ने कहाकि अहमदाबाद के फाइनल और दुबई के फाइनल के बीच उन्होंने खुद में कोई बदलाव नहीं किया। उन्होंने कहाकि कई बार सिर्फ एक मैच से पूरी कहानी बयां नहीं होती। हम आज भी मानते हैं कि हम उस टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन टीम थे। गिल ने कहाकि दुर्भाग्य से हम वर्ल्ड चैंपियन की ट्रॉफी नहीं उठा सके। लेकिन इसके बावजूद इस तथ्य से इनकार नहीं किया जा सकता कि हमने उस दौरान बहुत ही शानदार क्रिकेट खेला।

चीजों को बेहतर करने पर था ध्यान
भारतीय क्रिकेट के प्रिंस के उपनाम से मशहूर गिल ने कहाकि जब हम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा रहे थे तो हमारे बीच चर्चा चल रही थी। हम लगातार बस यही चर्चा कर रहे थे कि कैसे हमें बेहतर करना है। हमने किसी भी तरह के बदलाव के बारे में बात नहीं की। उन्होंने कहाकि हालांकि पुरानी चीजें दिमाग में आती जरूर हैं। लेकिन हमने इसको पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का फैसला लिया। गिल ने इंटरव्यू में बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लीग मैच में न्यूजीलैंड को हमने हराया था। ऐसे में हमने उसी तरह से चीजों को फॉलो करने का फैसला किया था।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |