Hardik pandya in support after question raised on Suryakumar Yadav form ahead of ipl 2025 कप्तान बने तो सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर उठे सवाल, हार्दिक पांड्या ने दिया करारा जवाब, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Hardik pandya in support after question raised on Suryakumar Yadav form ahead of ipl 2025

कप्तान बने तो सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर उठे सवाल, हार्दिक पांड्या ने दिया करारा जवाब

  • हार्दिक पांड्या ने कहा है कि वह स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को लेकर टेंशन में नहीं हैं। उनका मानना है कि वह शानदार बल्लेबाज हैं और कई सालों तक रन बनाते हुए आए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
कप्तान बने तो सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर उठे सवाल, हार्दिक पांड्या ने दिया करारा जवाब

आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। क्योंकि नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या पर आईपीएल 2024 के आखिरी मैच में धीमे ओवर रेट के कारण एक मैच का प्रतिबंध लगा है। मुंबई इंडियंस ने बुधवार को बताया कि आईपीएल 2025 में टीम के लिए सूर्यकुमार यादव पहले मैच में मुंबई इंडियंस की बागडोर संभालेंगे। सूर्यकुमार यादव बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके हैं लेकिन हार्दिक पांड्या ने विस्फोटक बल्लेबाज पर भरोसा जताया है।

हार्दिक पांड्या ने कहा, ''देखिए सूर्यकुमार यादव को लेकर अगर ये सवाल है तो हम टेंशन में नहीं हैं। उन्होंने कई साल तक रन बनाए हैं। मैं वास्तव में उसके फॉर्म या कुछ भी के बारे में चिंतित नहीं हूं। मेरे लिए वह एक शानदार बल्लेबाज है। वह भारत और मुंबई इंडियंस के लिए शानदार मैच विनर है। वह टीम में हमेशा एनर्जी लाता है। इसलिए मैं उसके फॉर्म को लेकर टेंशन में नहीं हूं।''

हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ तीन कप्तान खेल रहे हैं, रोहित (शर्मा), सूर्यकुमार (यादव) और बुमराह। वे हमेशा मेरा समर्थन करते हैं और जब भी मुझे किसी मदद की जरूरत होती है तो वे हमेशा मौजूद रहते हैं।’’

सूर्यकुमार यादव का इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज में खराब फॉर्म जारी था। उन्होंने पांच मैचों में 2, 0, 14, 12, और 0 रन बनाए। वह घरेलू क्रिकेट में भी कुछ कमाल नहीं दिखा सके हैं। वे विजय हजारे ट्रॉफी में प्रभाव नहीं डाल सके।

ये भी पढ़ें:हार्दिक पांड्या IPL के पहले मैच से बैन, ये खिलाड़ी करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तान

उल्लेखनीय है कि हार्दिक 29 मार्च को गुजरात टाइटंस के साथ अहमदाबाद में होने वाले दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे। मुंबई का घरेलू मैदान में दो दिन बाद 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) साथ मैच है। इसके बाद मुम्बई इंडियंस चार अप्रैल को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ और सात अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरीबी) के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलेगी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |