ICC Champions trophy Updated Points Table 2025 AFG vs ENG England become 3rd Team After Pak Ban Out of Tournament इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, सेमीफाइनल के लिए अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से टक्कर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Champions trophy Updated Points Table 2025 AFG vs ENG England become 3rd Team After Pak Ban Out of Tournament

इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, सेमीफाइनल के लिए अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से टक्कर

  • ICC Champions trophy Updated Points Table: अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के साथ इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने वाली तीसरी टीम बन गई है। उससे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो चुका है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 27 Feb 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर, सेमीफाइनल के लिए अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से टक्कर

ICC Champions trophy Updated Points Table: अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने वाली अब तक की तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश का टूर्नामेंट से पत्ता साफ हो चुका है। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें अभी तक न्यूजीलैंड और इंडिया ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है, वहीं बचे दो स्पॉट के लिए ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच जंग जारी है।

ये भी पढ़ें:अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की रेस में मारी एंट्री, AUS-SA के लिए खतरे की घंटी

अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, उन्हें अपने ओपनिंग मुकाबले में साउथ अफ्रीका से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब इंग्लैंड को हराकर उन्होंने खुद को सेमीफाइनल की रेस में जिंदा रखा है। ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान की टीम 2 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। उनका नेट रन रेट -0.990 का है।

ये भी पढ़ें:बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल भारतीय टीम से जुड़े, गंभीर के साथ की लंबी बातचीत

सेमीफाइनल के लिए अफगानिस्तान को क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपने अगले मुकाबले में हराना होगा। अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो ऑस्ट्रेलिया नॉकआउट में जगह बना लेगा क्योंकि उनके खाते में पहले से ही तीन अंक है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया का पिछला मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ बारिश के चलते धुला था।

चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईनो रिजटपॉइंट्सनेट रन रेट
साउथ अफ्रीका2100132.14
ऑस्ट्रेलिया2100130.475
अफगानिस्तान211002-0.99
इंग्लैंड202000-0.305

एक नजर ग्रुप-ए की पॉइंट्स टेबल पर डालें तो, इस ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल का टिकट कटा चुका है। इन दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पहले दो मैच जीतकर नॉकआउट में एंट्री मारी, वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। इन दोनों टीमों का अभी तक खाता भी नहीं खुला है।

ग्रुप-ए के आखिरी दो मैच इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड और पाकिस्तान वर्सेस बांग्लादेश है जो सिर्फ अब एक औपचारिक्ता ही है।

चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाईनो रिजटपॉइंट्सनेट रन रेट
न्यूजीलैंड  (Q)2200040.863
इंडिया (Q)2200040.647
बांग्लादेश (E)202000-0.443
पाकिस्तान (E)202000-1.087
लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |