Champions Trophy 2025 Bowling coach Morne Morkel joins Indian squad in Dubai ahead of new zealand match बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल भारतीय टीम से जुड़े, कोच गौतम गंभीर के साथ की लंबी बातचीत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy 2025 Bowling coach Morne Morkel joins Indian squad in Dubai ahead of new zealand match

बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल भारतीय टीम से जुड़े, कोच गौतम गंभीर के साथ की लंबी बातचीत

  • भारत के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल घर से लौट आए हैं और बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान टीम के साथ नजर आए। मोर्कल को चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले ही भारतीय टीम को छोड़कर जाना पड़ा था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल भारतीय टीम से जुड़े, कोच गौतम गंभीर के साथ की लंबी बातचीत

भारत के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल बुधवार को भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले मोर्कल टीम में शामिल हुए हैं। मोर्कल बुधवार को दुबई में आईसीसी अकादमी में नजर आए, जहां भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद अपना पहला ट्रेनिंग सेशन आयोजित किया। भारत के गेंदबाजी कोच मोर्न मोर्कल पारिवारिक इमरजेंसी के कारण दक्षिण अफ्रीका अपने घर रवाना हो गए थे।

मोर्न मोर्कल को पिछले साल सितंबर में भारत का गेंदबाजी कोच बनाया गया था। वह भारतीय टीम के साथ दुबई पहुंचे थे और चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुरूआती अभ्यास सत्र में भी मौजूद थे। हालांकि वह दूसरे अभ्यास सत्र में भारतीय टीम के साथ नहीं थे।

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज को आईसीसी अकादमी पर अभ्यास से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया। टूर्नामेंट में भारत के लिए अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल के अलावा सभी अभ्यास के लिये मौजूद थे। ऋषभ पंत भी बीमारी से उबर चुके हैं और बाकी टीम के साथ बुधवार को अभ्यास किया।

ये भी पढ़ें:धोनी की टी शर्ट ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, इस बार संन्यास का कर सकते हैं ऐलान

भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे ग्रुप मैच के बाद लंबा ब्रेक मिल गया । भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। अब भारत और न्यूजीलैंड का सामना दो मार्च को होगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |