IND vs AUS virat kohli jasprit bumrah and ashwin not played in warm up game vs Prime Ministers XI trains in nets विराट कोहली- जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने नहीं खेला वॉर्म-अप मैच, जानिए क्या कर रहे थे स्टार खिलाड़ी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS virat kohli jasprit bumrah and ashwin not played in warm up game vs Prime Ministers XI trains in nets

विराट कोहली- जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने नहीं खेला वॉर्म-अप मैच, जानिए क्या कर रहे थे स्टार खिलाड़ी

  • भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने वॉर्म-अप मैच नहीं खेले। हालांकि ये खिलाड़ी नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते हुए नजर आए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 09:57 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली- जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने नहीं खेला वॉर्म-अप मैच, जानिए क्या कर रहे थे स्टार खिलाड़ी

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले मैच के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं। रविवार को भारतीय टीम प्रबंधन ने कैनबरा में रणनीति के तहत विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को प्रधानमंत्री एकादश वर्सेस इंडिया मुकाबले के लिए नहीं उतारा और इन दोनों ने नेट पर एक दूसरे का सामना किया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जसप्रीत बुमराह पूरी रफ्तार के साथ गेंदबाजी करते नजर आए। इस दौरान विराट कोहली भी लय में नजर आए। दोनों खिलाड़ियों ने पहले टेस्ट मैच में मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी। बुमराह ने आठ विकेट चटकाए थे, जबकि विराट कोहली ने दूसरी पारी में शतक लगाया था।

मैच की बात करें तो ऑलराउंडर हर्षित राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 44 रन देकर 4 विकेट लिए। भारत ने रविवार को मनुका ओवल में गुलाबी गेंद से खेले गए मुकाबले में प्रधानमंत्री एकादश को 43.2 ओवर में 240 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन मैच को 46 ओवर का कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:हम अनलकी रहे...वॉर्म-अप मैच जीतने बाद भी रोहित शर्मा ने ऐसा क्यों कहा

प्रधानमंत्री एकादश ने भारत को 241 रन का लक्ष्य दिया जो टीम ने 42.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टीम ने इसके बाद पूरे ओवर बल्लेबाजी की और 46 ओवर में पांच विकेट पर 257 रन बनाए। पर्थ टेस्ट से बाहर रहने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भी नेट पर कोहली को गेंदबाजी की। अश्विन ने 2020-21 में एडिलेड में भारत के गुलाबी गेंद के पिछले टेस्ट में चार विकेट चटकाए थे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |