हम अनलकी रहे...वॉर्म-अप मैच जीतने बाद भी रोहित ने ऐसा क्यों कहा; खिलाड़ियों के प्रदर्शन से हुए खुश
- रोहित शर्मा वॉर्म-अप मैच के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। हालांकि पूरे दो दिन खेलने का मौका नहीं मिलने से वह थोड़ा निराश दिखे। भारत ने वॉर्म-अप 6 विकेट से जीता।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा प्रधानमंत्री एकदाश के खिलाफ मिली जीत से काफी खुश हैं। टीम के प्रदर्शन से वह संतुष्ट है। उनका मानना है कि बतौर यूनिट उन्होंने अपने लक्ष्य हासिल कर लिए। प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ वर्षा से प्रभावित गुलाबी गेंद के दिन-रात्रि अभ्यास मैच में तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए, इसके बाद शुभमन गिल, नीतीश रेड्डी और यशस्वी जायसवाल ने दमदार बैटिंग की, जिसकी बदौलत भारत ने 6 विकेट से मैच अपने नाम किया। रोहित ने मैच के बाद सपोर्ट करने के लिए फैंस का भी धन्यवाद किया है।
रोहित शर्मा ने मैच जीतने के बाद कहा, ''हां, ये शानदार था। बतौर ग्रुप जो हम चाहते थे उसे पाया। लेकिन हम थोड़ा अनलकी रहे क्योंकि हमें पूरा गेम खेलने को नहीं मिला। एक दिन मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। लेकिन हमें जो भी समय मिला, हमने उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश की और जो हमारे सामने था, हमने उसका भरपूर फायदा उठाया।"
उन्होंने आगे कहा, ''यह बिल्कुल शानदार है। आप जानते हैं, हमें ऑस्ट्रेलिया आना बहुत पसंद है और हमें अपने प्रशंसकों को आते और हमारा समर्थन करते देखना बहुत पसंद है। ऐसा कभी नहीं हुआ कि हम यहां आए हों और लोग हमारे लिए नहीं आए हों। फैंस का हमारा समर्थन करते देखना हमेशा अच्छा लगता है।"
प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन मैच को 46 ओवर का कर दिया गया। प्रधानमंत्री एकादश ने भारत को 241 रन का लक्ष्य दिया जो टीम ने 42.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टीम ने इसके बाद पूरे ओवर बल्लेबाजी की और 46 ओवर में पांच विकेट पर 257 रन बनाए।
रोहित ने पहले टेस्ट में पारी का आगाज करने वाले यशस्वी जायसवाल और लोकेश राहुल को ही सलामी जोड़ी के रूप में उतारा और खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की। भारतीय कप्तान हालांकि सिर्फ 11 गेंद में तीन रन बनाने के बाद चार्ली एंडरसन (30 रन पर दो विकेट) की गेंद पर स्लिप में ओलिवर डेविस को कैच दे बैठे।