IND vs BAN: क्या बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से कटेगा संजू सैमसन का पत्ता?
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में संजू सैमसन को ओपनर के तौर पर इस्तेमाल किया गया, लेकिन यह एक्सपेरिमेंट कुछ खास सफल नहीं रहा है।

भारत बनाम बांग्लादेश तीन मैचों की सीरीज का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच शनिवार को हैदराबाद में खेला जाना है। टीम इंडिया सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है और अब नजर क्लीन स्वीप पर होगी। टीम इंडिया ने अभी तक इस सीरीज में सबकुछ बढ़िया किया है, लेकिन ओपनिंग को लेकर चिंता बनी हुई है। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने पारी का आगाज किया है, जिसमें संजू ने काफी ज्यादा निराश किया है। भारत ने अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देकर इस टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जिन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर की स्ट्रैटजी पर पूरी तरह से अमल करके जीत का जज्बा दिखाया।
अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट कुछ अच्छे ऑप्शन्स तैयार करने पर भी ध्यान दे रहा है। फिर चाहे वह तेज गेंदबाज मयंक यादव होंं या स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, गंभीर उनके प्रदर्शन पर करीबी नजर रखे हुए हैं और इन खिलाड़ियों ने भी अभी तक अपने हेड कोच को निराश नहीं किया है। इन पॉजिटिव बातों के बीच संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी का प्रदर्शन टीम के लिए चिंता का विषय होगा। सैमसन को पारी शुरू करने का मौका दिया गया लेकिन केरल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज अभी तक इसका फायदा नहीं उठा पाया है। उन्होंने पहले मैच में 29 और दूसरे मैच में 10 रन बनाए।
सैमसन को अगर यहां मौका मिलता है तो उन्हें उसे हर हाल में भुनाना होगा क्योंकि टीम मैनेजमेंट टीम में शामिल दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी मौका दे सकता है। टीम मैनेजमेंट को दूसरे सलामी बल्लेबाज अभिषेक से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी जो अभी तक पहले दो मैच में 15 और 16 रन ही बना पाए हैं। इसके अलावा भारतीय टीम मैनेजमेंट लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और ऑलराउंडर हर्षित राणा को भी मौका देने के बारे में सोच सकती है।