IPL 2025 Updated Points Table After RCB vs CSK Match 52 Royal Challengers Bengaluru Reclaime no 1 Position See Top 4 रोमारियो शेफर्ड और यश दयाल के दम पर RCB ने भरी हुंकार, फिर हासिल किया नंबर-1 का ताज; देखें टॉप-4 लिस्ट, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Updated Points Table After RCB vs CSK Match 52 Royal Challengers Bengaluru Reclaime no 1 Position See Top 4

रोमारियो शेफर्ड और यश दयाल के दम पर RCB ने भरी हुंकार, फिर हासिल किया नंबर-1 का ताज; देखें टॉप-4 लिस्ट

IPL 2025 Updated Points Table- आरसीबी ने सीएसके को मात्र दो रनों से हराकर आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में फिर पहला स्थान हासिल कर लिया है। टॉप-4 में अब उनके साथ मुंबई, गुजरात और पंजाब है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
रोमारियो शेफर्ड और यश दयाल के दम पर RCB ने भरी हुंकार, फिर हासिल किया नंबर-1 का ताज; देखें टॉप-4 लिस्ट

IPL 2025 Updated Points Table- रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रनों से हराया। इस जीत के साथ आरसीबी पॉइंट्स टेबल में एक बार फिर नंबर-1 की पोजिशन हासिल करने में कामयाब हुई है। दो दिन पहले मुंबई इंडियंस ने अपने घर राजस्थान रॉयल्स को हराकर उनसे नंबर-1 का ताज छीना था। बता दें, आरसीबी की यह 11 मैचों में 8वीं जीत है और वह इस सीजन 16 अंकों के जादुई नंबर तक पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। आरसीबी के साथ अब टॉप-4 में मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीमें हैं।

ये भी पढ़ें:धोनी, जडेजा-शिवम...चेन्नई को आखिरी ओवर में नहीं दिला सके जीत, यश ने ऐसे पलटा मैच

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो टीम पहले से ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। सीएसके की यह 11 मैचों में 9वीं हार है। इस सीजन चेन्नई को दो जीत मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मिली है। चेन्नई ने आखिरी मैच 14 अप्रैल को जीता था, उसके बाद से ही उनके यहां जीत का सूखा पड़ा है। आईए एक नजर डालते हैं IPL 2025 की लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल पर-

ये भी पढ़ें:विराट कोहली ने फिर जमाया ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल कैप लिस्ट में भी हुआ बदलाव

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट-

टीममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेबेनतीजाअंकनेट रन रेट
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु1183916+0.482
मुंबई इंडियंस1174014+1.274
गुजरात टाइटंस1073014+0.867
पंजाब किंग्स1063113+0.199
दिल्ली कैपिटल्स1064012+0.362
लखनऊ सुपर जायंट्स1055010-0.325
कोलकाता नाइट राइडर्स104519+0.080
राजस्थान रॉयल्स (E)113806-0.780
सनराइजर्स हैदराबाद103706-1.192
चेन्नई सुपर किंग्स (E)112904-1.117

कैसा रहा RCB बनाम CSK मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 213 रन बोर्ड पर लगाए। विराट कोहली और जैकब बेथेल ने आरसीबी को तूफानी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 97 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी जमाए, मगर उनके आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर बूरी तरह फ्लॉप रहा। अंत में रोमारियो शेफर्ड ने 14 गेंदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को 200 के पार पहुंचाया।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आयुष म्हात्रे ने 94 तो रवींद्र जडेजा ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली। मगर यह दोनों टीम को जीत नहीं दिला सके। लुंगी एनगिडी 3 विकेट के साथ आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे।