IPL Rajasthan Royals captain sanju samson reveals why spinner Wanindu Hasaranga not Playing vs Gujarat Titans फिट होने के बाद भी नहीं खेल रहे वानिंदु हसरंगा, संजू सैमसन ने टॉस के दौरान वजह बताई, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL Rajasthan Royals captain sanju samson reveals why spinner Wanindu Hasaranga not Playing vs Gujarat Titans

फिट होने के बाद भी नहीं खेल रहे वानिंदु हसरंगा, संजू सैमसन ने टॉस के दौरान वजह बताई

  • वानिंदु हसारंगा व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल रहे जिससे राजस्थान रॉयल्स ने फजलहक फारूकी को उनकी जगह अंतिम एकादश में जगह दी। गुजरात टाइटंस ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 07:50 PM
share Share
Follow Us on
फिट होने के बाद भी नहीं खेल रहे वानिंदु हसरंगा, संजू सैमसन ने टॉस के दौरान वजह बताई

राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 23वें मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। टॉस के बाद सैमसन ने कहा कि आज टीम में एक बदलाव है। हसरंगा निजी कारणों से नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह फजलहक फारूकी को एकादश में जगह दी गई हैं।

वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि टीम में आज कोई बदलाव नहीं है। वानिंदु हसरंगा ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए तीन मैचों में 6 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने 35 रन देकर चार विकेट लिए थे।

राजस्थान रॉयल्स ने अपने शुरुआती मुकाबले गंवाने के बाद दमदार वापसी की और अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं। राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराया था। जबकि पंजाब को टीम ने 50 रनों से रौंदा था।

ये भी पढ़ें:तो चहल ने आरजे महवश से रिश्ते का कर दिया ऐलान? इंस्टा स्टोरी तो यही कह रही

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

राजस्‍थान रॉयल्‍स एकादश : यशस्‍वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/ कप्तान), रियान पराग, नीतीश राणा, ध्रुव जुरल, शिमरन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे।

गुजरात टाइटंस एकादश: साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर) , शुभमन गिल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरूख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्‍मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्‍णा और इशांत शर्मा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |