तो युजवेंद्र चहल ने आरजे महवश से रिश्ते का कर दिया ऐलान? इंस्टा पर शेयर की ऐसी तस्वीर
- युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई के बीच हुए मैच के दौरान आरजे महवश के साथ एक फोटो खिंचवाई है, जोकि सोशल मीडिया पर दोनों ने शेयर भी की है।
युजवेंद्र चहल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर आरजे महवश के साथ एक तस्वीर शेयर की है। वहीं आरजे महवश ने भी अपने दोस्तों और युजवेंद्र चहल के साथ की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। आरजे महवश मंगलवार को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच के दौरान मौजूद रहीं। पिछले महीने ही भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कॉरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हुआ था। इसके बाद से आरजे महवश और युजवेंद्र चहल की नजदीकियों ने सभी का ध्यान खींचा है। दोनों कई बार सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ नजर आए हैं।
आरजे महवश ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''अपने लोगों का हर मुश्किल समय में साथ देने और उनके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहने के लिए! हम सब आपके साथ हैं युजवेंद्र चहल।'' उस फोटो पर कमेंट करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर चहल ने लिखा, "आप लोग मेरी रीढ़ हैं! मुझे हमेशा ऊंचा खड़ा रखने के लिए धन्यवाद।"
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा दोनों जून 2022 से अलग-अलग रह रहे हैं। करीब चार साल बाद अब आधिकारिक तौर से अलग हो गए हैं। युजवेंद्र और धनश्री का दिसंबर 2020 में विवाह हुआ था।
धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के सुर्खियों में आने के बाद चहल को इंटरनेट सेलिब्रिटी आरजे महवश के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच देखते हुए देखा गया। इस पल ने दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाहों को हवा दे दी। मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में महवश को लेग स्पिनर की टीम का उत्साहवर्धन करते हुए स्टैंड में देखा गया। इसलिए, इन तस्वीरों ने अफवाहों को और तेज कर दिया।
युजवेंद्र और धनश्री ने इस वर्ष पांच फरवरी को फैमिली अदालत में तलाक की याचिका दायर की थी। युजवेंद्र और धनश्री ने आपसी सहमति से तलाक लेने के कारण कानूनी रूप से अनिवार्य छह महीने की अवधि को माफ करने का अनुरोध करते हुए एक याचिका दायर की थी।