LSG vs KKR : अर्धशतक से तो चूक गए एडेन मार्करम मगर मार्श के साथ कोलकाता के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केकेआर के खिलाफ एडेन मार्करम और मिशेल मार्श ने लखनऊ को तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई। मार्करम 47 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स की पिच पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स ने मंगलवार को धुआंधार शुरुआत की। लखनऊ के ओपनर एडेन मार्करम और मिशेल मार्श ने कोलकाता की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी। पावरप्ले के दौरान दोनों ने 6 ओवर में 59 रन कूट डाले। दोनों के बीच पहले विकेट की साझेदारी 99 रन के स्कोर पर तब टूटी जब हर्षित राणा ने मार्करम को पवैलियन का रास्ता दिखाया। मार्करम महज तीन रन से अपने अर्धशतक से चूक गए।
मार्करम ने कुल 28 गेंदों का सामना किया और 47 रनों की तेज पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट करीब 168 का रहा। मार्करम ने पारी के दूसरे ओवर में गियर बदला। स्पेंसर जॉनसन के उस ओवर में उन्होंने 1 चौका और एक छक्का लगाया। जॉनसन उनके खास निशाने पर रहे। चौथे ओवर में जब वह फिर आए तो इस बार मार्करम ने 2 चौके और 1 छक्का और जड़ दिया।
छठे ओवर में मिशेल मार्श ने भी विस्फोटक अंदाज अपना लिया और हर्षित राणा का स्वागत सिक्स से किया। उस ओवर में मार्श ने दो छक्के लगाए। 10 ओवर में लखनऊ का स्कोर बिना किसी नुकसान के 95 रन था लेकिन अगले ही ओवर में मार्करम आउट हो गए।
मार्करम पिछली तीन पारियों से काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 18 गेंदों में 28 रन, मुंबई के खिलाफ 38 गेंदों में 53 रन और कोलकाता के खिलाफ 28 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। दूसरे ओपनर मिशेल मार्श ने 48 गेंदों में 81 रनों की शानदार पारी खेली।
पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर काबिज लखनऊ ने केकेआर के खिलाफ अब तक 3 मैच जीते और दो हारे हैं। केकेआर ने अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए मोईन अली की जगह स्पेंसर जॉनसन को उतारा है । लखनऊ टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।