Mohammad Kaif on Delhi Capitals after IPL 2025 match vs SRH he says They will be thankful they got 1 point वे शुक्रगुजार होंगे उन्हें कम से कम एक पॉइंट तो मिला…दिल्ली कैपिटल्स को किसने कर दिया इतना जलील?, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Mohammad Kaif on Delhi Capitals after IPL 2025 match vs SRH he says They will be thankful they got 1 point

वे शुक्रगुजार होंगे उन्हें कम से कम एक पॉइंट तो मिला…दिल्ली कैपिटल्स को किसने कर दिया इतना जलील?

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इस पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि वे शुक्रगुजार होंगे कि उन्हें कम से कम 1 अंक तो मिला।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
वे शुक्रगुजार होंगे उन्हें कम से कम एक पॉइंट तो मिला…दिल्ली कैपिटल्स को किसने कर दिया इतना जलील?

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा है कि दिल्ली कैपिटल्स को शुक्र गुजार होना चाहिए कि उनको कम से कम एक पॉइंट तो मिल गया। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हैदराबाद में खेला गया मैच एक पारी के बाद बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका। ऐसे में मैच रद्द हो गया और एक-एक पॉइंट दोनों टीमों को मिल गया। एसआरएच को इस एक पॉइंट के कारण प्लेऑफ्स की रेस से बाहर होना पड़ गया, जबकि दिल्ली अभी भी जीवित है। एक और हार टीम को झेलनी पड़ती, लेकिन बारिश के कारण उनको एक पॉइंट मिला।

दरअसल, दिल्ली की टीम 133 रन ही एसआरएच के खिलाफ बना सकी थी। 134 का टारगेट एसआरएच के सामने था। एसआरएच को 10 ओवर भी मिलते तो वे इस टारगेट को चेज करने की कोशिश करते, क्योंकि उनको प्लेऑफ्स की रेस में बने रहना था, लेकिन मैच बेनतीजा रहा तो यह टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को एक पॉइंट का फायदा हो गया, क्योंकि ये मैच पूरी तरह से सनराइजर्स हैदराबाद की गिरफ्त में लग रहा था। इसी वजह से मोहम्मग कैफ ने कहा है कि दिल्ली को भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:IPL: कैसे डगमगा कर डूब गया SRH का युद्धपोत? 3 पॉइंट्स में समझिए पूरी कहानी

स्टार स्पोर्ट्स के शो मैच पॉइंट में मोहम्मद कैफ ने कहा, "वे शुक्र मनाएंगे कि उन्हें कम से कम एक अंक तो मिला, क्योंकि उन्होंने बहुत ज्यादा रन नहीं बनाए थे। हैदराबाद इस मैच में आगे था। एक अंक मिलने का मतलब है कि आप अभी भी जीवित हैं। अगर आप लगातार मैच जीतते हैं तो आप शीर्ष चार में आ सकते हैं, लेकिन आने वाले मैच मुश्किल हैं। अच्छी टीमों के खिलाफ दिल्ली के मैच हैं।"

ये भी पढ़ें:वानखेड़े का मैदान बैटर्स को आएगा रास या बॉलर बरपाएंगे कहर? ये है पिच रिपोर्ट

कैफ ने दिल्ली को इस मैच में सम्मानजनक स्थिति में लाने वाले आशुतोष शर्मा की तारीफ की। उन्होंने कहा, "हालांकि, उन्हें फिर से वापसी का मौका मिला। वे 62/6 पर थे। फिर आशुतोष शर्मा ने उनकी इज्जत थोड़ी बचाई। अन्यथा, अगर इस मैच की बात करें तो बल्लेबाजी फ्लॉप रही और ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। पिछले कुछ मैचों में उनकी फॉर्म में गिरावट आई है। उन्होंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अंत में उनकी फॉर्म में थोड़ी गिरावट आई।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।