IPL 2025: कैसे डगमगा कर डूब गया सनराइजर्स हैदराबाद का युद्धपोत? 3 पॉइंट्स में समझिए पूरी कहानी
IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद अभी तक सिर्फ तीन मैच जीती है, जबकि सात मैच हार चुकी है। एक मैच बेनतीजा रहा है और इस तरह टीम प्लेऑफ्स की रेस से बाहर है। टीम के डाउनफॉल के पीछे क्या कारण था, ये जान लीजिए।

सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 के अपने 11वें मैच के बाद ही प्लेऑफ्स की रेस से आधिकारिक तौर पर बाहर होना पड़ा है, जो कि आईपीएल 2024 की फाइनलिस्ट थी। एसआरएच के पास अपने पुराने बड़े खिलाड़ी थे और कुछ अच्छे पिक उन्होंने मेगा ऑक्शन से किए, लेकिन फिर भी नतीजा बहुत ही ज्यादा खराब रहा। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का पत्ता भी आईपीएल 2025 से साफ हो गया। इसके पीछे की वजह क्या थी, उनके बारे में जान लीजिए।
1. 300 पार वाली सोच
सनराइजर्स हैदराबाद की पूरे सीजन 300 रन बनाने की सोच रही। 120 गेंदों में 300 रन बनाना बहुत मुश्किल है, लेकिन एसआरएस इसी सोच के साथ पूरे सीजन खेली और इसमें सफल नहीं हुई। हालांकि, पहले मैच में जरूर टीम ने 286 रन बनाए थे। एक मैच में 246 रन चेज किए थे, लेकिन इसके अलावा किसी भी मैच में टीम 200 के पार नहीं पहुंच पाई। हेड कोच डेनियल विटोरी ने इस सोच को सपोर्ट किया, लेकिन टीम लगातार औंधे मुंह गिरी।
2. टॉप ऑर्डर फेल
सनराइजर्स हैदराबाद के जल्दी प्लेऑफ्स की रेस से बाहर होने के पीछे दूसरा बड़ा कारण था, उनके टॉप ऑर्डर का लगातार फेल होना। उनके पास ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन टॉप 3 में थे, लेकिन तीनों ही खिलाड़ी कंसिस्टेंट नहीं दिखे, जिसका असर मध्य क्रम पर पड़ा, जहां हेनरिक क्लासे जैसे बल्लेबाज भी रन नहीं बना सके। एसआरएच का एक भी बल्लेबाज ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप 15 में भी नहीं है।
3. गेंदबाजी ध्वस्त
आईपीएल 2024 की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद के पास गेंदबाजी में दमखम था। उनके पास मोहम्मद शमी और खुद कप्तान पैट कमिंस जैसे गेंदबाज थे। एक बार पर्पल कैप जीत चुके हर्षल पटेल भी थे। बाद में जीशान मलिंगा, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, कमिंदु मेंडिस और एडम जैम्पा को भी मौका दिया, लेकिन कोई भी ज्यादा प्रभावशाली लगातार नजर नहीं आया। सिर्फ हर्षल पटेल 14 विकेटों के साथ पर्पल कैप की रेस में टॉप 10 में हैं, लेकिन इनका इकॉनमी रेट 10 के करीह है। शमी से उम्मीदें थीं, लेकिन वे 9 मैचों में 6 विकेट ही निकाल पाए और अब ड्रॉप उनको कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।