Mumbai Cricket Association Announces Icon Players For T20 Mumbai League Prithvi Shaw Finds place टी20 मुंबई लीग के आइकॉन प्लेयर्स के नाम का ऐलान, पृथ्वी शॉ की चमकी किस्मत, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Mumbai Cricket Association Announces Icon Players For T20 Mumbai League Prithvi Shaw Finds place

टी20 मुंबई लीग के आइकॉन प्लेयर्स के नाम का ऐलान, पृथ्वी शॉ की चमकी किस्मत

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे सहित देश के लिए खेल चुके आठ खिलाड़ियों को अपनी बहुप्रतीक्षित टी20 मुंबई लीग 2025 के लिए मंगलवार को घोषित आइकन खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है।

भाषा मुंबईTue, 29 April 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
टी20 मुंबई लीग के आइकॉन प्लेयर्स के नाम का ऐलान, पृथ्वी शॉ की चमकी किस्मत

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे सहित देश के लिए खेल चुके आठ खिलाड़ियों को अपनी बहुप्रतीक्षित टी20 मुंबई लीग 2025 के लिए मंगलवार को घोषित आइकन खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है। टी20 मुंबई लीग की छह साल के अंतराल के बाद वापसी हो रही है। इसके तीसरे सत्र का आयोजन 26 मई से आठ जून तक वानखेड़े स्टेडियम में होगा।

इन खिलाड़ियों के नाम भी शामिल
सूर्यकुमार, रहाणे और अय्यर के अलावा आइकन खिलाड़ियों में सरफराज खान, शार्दूल ठाकुर, पृथ्वी शॉ, शिवम दुबे और तुषार देशपांडे शामिल हैं। एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहाकि हमें आठ ऐसे आइकन खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जिन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुंबई का गौरव बढ़ाया है। वे मुंबई क्रिकेट की भावना, विरासत और उत्कृष्टता का प्रतिनिधित्व करते हैं।

सीखने का अवसर मिलेगा
अजिंक्य नाइक ने कहाकि उनकी उपस्थिति न केवल उभरती प्रतिभाओं को प्रेरित और मार्गदर्शन करेगी, बल्कि उनके लिए सीखने का एक शानदार अवसर भी प्रदान करेगी। हर फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में एक आइकन खिलाड़ी चुनने की अनुमति होगी, जिससे टीमों को अनुभव और स्टार पावर दोनों मिलेंगे। एमसीए जल्द ही नीलामी की तारीख की घोषणा करेगा। इस टी20 लीग में आठ फ्रेंचाइजी टीमें भाग ले रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।