Rajasthan Royals Captain Riyan Parag fined for Slow Over Rate by BCCI for 12 Lakh inr after win vs CSK IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने चखा जीत का स्वाद, लेकिन कप्तान पर BCCI ने ठोका लाखों का फाइन, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Rajasthan Royals Captain Riyan Parag fined for Slow Over Rate by BCCI for 12 Lakh inr after win vs CSK

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने चखा जीत का स्वाद, लेकिन कप्तान पर BCCI ने ठोका लाखों का फाइन

  • चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर BCCI ने धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है। ये इस सीजन किसी भी टीम का दूसरा अपराध है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 31 March 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने चखा जीत का स्वाद, लेकिन कप्तान पर BCCI ने ठोका लाखों का फाइन

रविवार की रात राजस्थान रॉयल्स का खाता आईपीएल 2025 में खुल गया। इस सीजन लगातार दो मैचों में हार झेलने के बाद राजस्थान की टीम ने गुवाहटी के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से मात दी और सीजन की पहली जीत दर्ज की। भले ही राजस्थान की टीम ने जीत का स्वाद चखा, लेकिन इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने राजस्थान की टीम के कप्तान रियान पराग पर मोटा जुर्माना ठोक दिया है। आईपीएल के आयोजकों ने रियान पराग पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख का जुर्माना ठोका है।

दरअसल, चेन्नई के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने 20 ओवर तय समय पर पूरे नहीं कर पाई। इस वजह से राजस्थान की टीम और टीम के कप्तान पर ये मोटा जुर्माना लगा है। आईपीएल 2025 में किसी भी टीम का स्लो ओवर रेट के लिए ये दूसरा फाइन है। इससे पहले शनिवार को मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी 12 लाख का जुर्माना आईपीएल के आयोजकों ने लगाया। उनकी टीम भी निर्धारित समय में 20वां ओवर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ शुरू नहीं कर पाई थी। स्लो ओवर रेट के लिए पहले अपराध पर टीम के खिलाड़ियों की मैच फीस पर अब कोई असर नहीं पड़ता।

ये भी पढ़ें:द्रविड़ ने व्हीलचेयर पर किया पिच इंस्पेक्शन, फैंस बोले- धोनी की बात हो गई साबित

आईपीएल की ओर से जारी आधिकारिक मीडिया रिलीज में बताया गया है, "राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर जुर्माना लगाया गया है, क्योंकि उनकी टीम ने 30 मार्च, 2025 को एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 11वें मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखी। चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए रियान पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।" राजस्थान रॉयल्स के लिए शायद अब संजू सैमसन कप्तानी करते नजर आएं, क्योंकि वे फिंगर इंजरी से रिकवर कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।